21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीता अंबानी की पार्टी में करीना ने करिश्मा को किया इग्नोर, सैफ से चिपक कर देने लगीं पोज, लोग बोले- ‘कैसी बहन है’

Kareena and Saif Trolled Social Media: मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग हो गई। ओपनिंग सेरिमनी में फिल्म और म्यूजिक जगत के लगभग सभी बड़े दिग्गज पहुंचे। उद्घाटन कार्यक्रम में दूसरे दिन भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। इस दौरान सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में पहुंचे थे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Apr 02, 2023

fdd.jpg

kareena kapoor and saif ali khan

Kareena and Saif Trolled Social Media: देश की जानी-मानी बिजनेस फैमिली (अंबानी परिवार) में इन दिनों जश्न का माहौल है। हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का ग्रैंड लॉन्च 31 मार्च को मुंबई में हुआ। इस खास मौके पर बी टाउन से भी कई ए-लिस्टर्स ने शिरकत की थी। ग्रैंड इवेंट के लिए अंबानी फैमिली भी स्टाइल में पहुंची थी। उद्घाटन कार्यक्रम में दूसरे दिन भी बॉलीवुड सेलेब्स अपने बेस्ट आउटफिट में पहुंचे। ये कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में था जिसका नाम 'इंडिया इन फैशन'।

इस इवेंट में करीना कपूर और सैफ अली खान ने भी शिरकत की दोनों ने जमकर पोज भी दिए हालांकि करिश्मा को इग्नोर करने पर लोगों ने खरी खोटी भी खूब सुनाई। दरअसल में इवेंट में करीना और सैफ के साथ करिश्मा कपूर भी नजर आईं। तीनों का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी तीनों को साथ में पोज देने के लिए कहते हैं। लेकिन करीना अपने पति सैफ के साथ कपल पोज देने लगती है। इस दौरान करिश्मा के चेहरे पर अजीब एक्सप्रेशन दिखाई दे रहा था। फैंस को करीना का ये एटीट्यूड बिल्कुल पसंद नहीं आया। बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें सुनाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- अपनी सहेली के ही पति को दिल दे बैठी थीं स्मृति ईरानी

एक यूजर ने लिखा, करिश्मा के लिए दुख हो रहा है। अकेले लाइफ नहीं चलती।

दूसरे यूजर ने लिखा, सैफ दोनों को साथ क्यों नहीं ले गया। करिश्मा के चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही हैं।

तीसरे यूजर ने लिखा, बेबो को सिर्फ सैफ के साथ फोटो खिंचवाने से मतलब है। कई यूजर्स करीना के स्टनिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं।

हालांकि ये पहले दिन के इवेंट का वीडियो है। दूसरे दिन भी सैफ और करीना ने जमकर पोज दिए। सैफू मियां ने यहां नवाबी ठाठ दिखाते हुए ब्लैक शेरवानी में पहुंचे तो वही पत्नी करीना ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक गाउन कैरी किया था।

यह भी पढ़ें- 'आशिकी 4' में नजर आएंगे प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता?