
Kareena Kapoor
अभिनेत्री करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) दोबारा मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी के बाद बॉलीवुड से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं। वही उनके पापा रणधीर कपूर ( Randhir Kapoor ) ने करीना की ड्यू डेट का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि बेबो के घर नन्हा मेहमान अगले साल मार्च में आ जाएगा। शुक्रवार को करीना की टीम के साथ एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में वह टीम के साथ पोज दे रही हैं। उनकी यह तस्वीर टीम ने शेयर की है। करीना ट्रेडिशनल लुक कुर्ते-सलवार में नजर आ रही हैं। इसे देखकर लगता है कि शायद यह गेटअप किसी फोटोशूट के लिए है। गौरतलब है कि करीना कपूर अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के वक्त भी पूरे टाइम एक्टिव रही थीं। उन्होंने साबित कर दिखाया था कि एक महिला कितनी एक्टिव और काम के प्रति डेडिकेविट हो सकती है।
सोशल मीडिया पर दी थी गुड न्यूज
बता दें कि हाल ही में करीना और सैफ अली खान ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके दोबारा पैरंट्स बनने की गुड न्यूज दी थी।
मार्च तक तैमूर बन जाएंगे बड़े भाई
बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद उनके पिता रणधीर कपूर काफी खुश थे। उन्होंने कहा था कि 2 बच्चे होने ही चाहिए। इसके बाद उन्होंने करीना की ड्यू डेट का खुलासा का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया था कि कुछ महनों पहले ही सैफ और करीना ने यह खुशखबरी थी। करीना के घर नन्हा मेहमान अगले साल मार्च तक आएगा।
Published on:
14 Aug 2020 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
