
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर सुर्खियों में थीं। लेकिन एक बार फिर बेबो चर्चा में आ गई हैं और इसकी वजह है उनका घमंड। जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना कपूर फोटो लेने आई एक फैन को बुरी तरह डांट देती हैं। इतना ही नहीं करीना को लोग जब होली की बधाई दे रहे थे तब एक्ट्रेस ने लगातार उन्हें इग्नोर किया। करीना का ये वीडियो होली के दिन का है।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
दरअसल, फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि करीना को लोग होली (Holi) की बधाई दे रहे हैं पहले तो एक्ट्रेस उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर देती हैं। उसके बाद एक्ट्रेस के पीछे-पीछे एक फैन फोटो खिंचवाने के लिए गईं लेकिन करीना ने उन्हें बुरी तरह डांट दिया। करीना का मूड वीडियो में खराब दिख रहा है लेकिन फैन के साथ ऐसा बर्ताव करना लोगों को पसंद नहीं आया। फिर क्या था! लोगों ने जमकर कमेंट में करीना को लताड़ा।
करीना कपूर ?? खान ने सोशल मीडिया पर मारी एंट्री, पहली पोस्ट की शेयर
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'ऐसे सितारों को क्यों इंपॉर्टेंस देते हैं। फोटो खींचना तो दूर की बात है वो तस्वीर खिंचाने के दौरान मुस्कुरा तक नहीं रही।' एक यूजर ने लिखा- 'जिनकी वजह से हिट होते हो उन्हीं को attitude दिखा रहे हो।' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'कितना attitude है।' इतना ही नहीं एक ने तो करीना को 'बायकोट' करने तक को कह दिया।
View this post on InstagramWhats your favourite scene from #GoodNewwz ? ❤️❤️
A post shared by Kareena Kapoor r Khan (@therealkareenakapoor) on
Updated on:
11 Mar 2020 05:28 pm
Published on:
11 Mar 2020 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
