
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने स्टाइल से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। खासतौर पर तब जब एक्ट्रेस किसी फैस के साथ तस्वीर खिंचवाने से मना करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। जहां एक फीमेल फैस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आई। लेकिन एक्ट्रेस फैन को इग्नोर करते हुए निकल गईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग एक्ट्रेस को उनके इस बुरे बर्ताव के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर थीं। उस दौरान उनकी एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के रिक्वेस्ट करने लगी। करीना आगे-आगे चलती जा रही थीं और वह फैन सेल्फी के लिए 'प्लीज प्लीज' करते हुए एक्ट्रेस के पीछे चल रही थी। इस दौरान करीना न तो खुद रुकीं और न ही उन्होंने पीछे मुड़कर उस फैन को देखा या कुछ कहा।
वीडियो में आगे दिखा कि जब करीना कपूर आगे बढ़ती जाती हैं तो पीछे आ रही फैन को सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने जरूर रोक दिया। इसके बाद एक्ट्रेस वहां से चली गईं। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग करीना कपूर का ऐसा बर्ताव देखकर आग बबूला हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की क्लास लगानी शुरू कर दी।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये सबसे बदतमीज सिलेब्रिटी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही खराब है। वो फैन सिर्फ एक सेल्फी लेना चाहती थी। लेकिन पता नहीं क्यों बॉलीवुड स्टार्स में इतना एटिट्यूड है।' वहीं एक अन्य यूजर ने फैन की गलती बताते हुए लिखा, 'गलती तो फैन की ही है, इनके पास गए ही क्यों? अपने मां-बाप के साथ लो सेल्फी, जिन्होंने पैदा किया है।' एक और कमेंट था, 'फैन्स के बिना तुम कुछ नहीं हो करीना।'
बता दें कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है, जब करीना कपूर ने फैंस को इग्नोर किया है। यही कारण है कि उन्हें कई बार यूजर्स से खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह आमिर खान के अपोजिट थीं। वहीं अब एक्ट्रेस The Crew, The Devotion of Suspect और The Buckingham Murders में नजर आएंगी।
Published on:
31 May 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
