27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी महबूबा पर शाहिद का निशाना.. बोला- किया था मुझे चीट

एक शो में किया खुलासा..बोला आज की एक बहुत पॉपुलर व्यक्ति ने दिया था धोखा

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Dec 20, 2017

Kareena Kapoor Cheat Shahid Kapoor ?

Kareena Kapoor Cheat Shahid Kapoor ?


आज शाहिद कपूर बॉलीवुड की सबसे हिट कपल में से एक हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें पत्नि मीरा राजपूत के साथ मीडिया में छाई रहती है। हाल ही मे ये जोड़ी एक चैट शो में पहुंची जहां पर शाहिद ने अपनी पुरानी रिलेशनशिप को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। शाहिद ने बताया की वो कई बार अपनी को स्टार को दिल दे चुके है। ये भी कहा जा रहा है कि शाहिद ने इस चैट शो में कहा है कि- आज जो व्यक्ति काफी पॉपुलर है उन्होंने कभी उन्हें प्यार में धोखा दिया था। माना जा रहा है कि शाहिद कपूर का ये निशाना करीना कपूर की तरफ है।

शाहिद का नाम बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस ‘बेबो’ यानी करीना कपूर के साथ जोड़ा जाता था। दोनों के अफेयर की चर्चाओं ने काफी समय तक सुर्खियां बटोरी थी
बॉलावुड स्टार शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी पिछली जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। पत्नी मीरा के साथ एक चैट शो में पहुंचे शाहिद कपूर ने बताया कि वह अपने को-स्टार्स से प्यार कर बैठे थे। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शाहिद ने कहा कि वह दो बार प्यार में गिरे हैं। वह दोनों बार अपने को-स्टार्स से प्यार कर बैठे थे। सोर्स के मुताबिक शाहिद ने बताया कि आज जो बहुत पॉपुलर हैं उन्होंने कभी मुझ पर चीट किया था। उन्होंने मुझे धोखा दिया था।’

वैसे शाहिद कपूर का नाम एक वक्त में प्रियंका चोपड़ा से लेकर विद्या बालन के साथ आ चुका है। माना जाता है कि करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद की नजदीकियां विद्या बालन के साथ बढ़ गई थी। विदेशों में शूटिंग के दौरान दोनों में काफी समय साथ में बिताया था। कई बार तो देश में भी दोनों की साथ के समय की फोटोज मीडिया में आ चुकी है। लेकिन शाहिद की सबसे ज्यादा चर्चा करीना के साथ ही रही। रियल लाईफ में दोनों की कैमस्ट्री इस हद तक चल रही थी कि दोनों की शादियों की खबरे भी सामने आने लगी थी।