
Sara and Kareena
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इसके बाद 'सारा' फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं। यह फिल्म सुपरहिट हुई। लेकिन इन दिनों वह अपनी पहली फिल्म के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं।
सारा-सुशांत के रिश्ते से खुश नहीं हैं करीना
सारा की सौतेली मां करीना कपूर इन दोनों की डेटिंग की खबरों से खुश नजर नहीं आ रही हैं। हाल में एक चैट शो के दौरान करीना ने इस मुद्दे पर बात की। दरअसल, करीना अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ एक चैट शो पर पहुंची थीं। यहां उन्होंने बिना सुशांत सिंह का नाम लिए सारा को एक खास सलाह दी।
दी यह खास सलाह
करीना से जब चैट शो पर पूछा गया कि सारा अली खान के लिए उनकी डेटिंग एडवाइज क्या होगी। इस पर करीना ने कहा, 'सारा को कभी अपनी पहली फिल्म के को-स्टार को डेट नहीं करना चाहिए। ये बात मैं उसे बहुत जल्द कहने वाली हूं।' बता दें कि सारा की पहली फिल्म में सुशांत ही उनके को-स्टार थे।
Published on:
19 Feb 2019 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
