29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना कपूर सोने से पहले बेडरूम में कुछ ऐसी हरकतें करती है, पति सैफ देखकर खुद हो गए थे शाॅक्ड

करीना कपूर (kareena kapoor) बेडरूम में करती हैं कुछ ऐसी हरकत जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान। इस बात का खुलासा उनके पति सैफ अली खान (saif ali khan) ने किया हैं। सैफ़ अली ख़ान भी उनकी इस हरकत को देख रह गए थे हैरान। चलिए जानते हैं करीना कपूर का यह अनोखा बेडरूम राज।

2 min read
Google source verification
kareena_kapoor_khan.jpg

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर ( kareena kapoor) अक्सर सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। करीना कपूर बॉलीवुड की एक शानदार अभिनेत्री हैं। वो अपनी फ़िल्मों से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फ़ोटो से लोगों को घायल करती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बेडरूम में सोने से पहले करीना कपूर करती है कुछ ऐसी हरकत जिसे देख पति सैफ़ अली ख़ान (saif ali khan) भी हो गए थे शॉक्ड।

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने ‘कॉफ़ी विद करण’ शो में करीना कपूर ख़ान के कुछ सीक्रेट चीज़ों को शेयर किया था। जिसके बाद करीना का ये अंदाज़ लोगों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आया था। सैफ़ अली ख़ान करीना कपूर के सोने से पहले के कुछ अतरंगी अंदाज़ को शेयर किया हैं। जो सुन लोग हैरान हो रहे हैं।

सैफ़ अली ख़ान ने करीना कपूर के बेडरूम से जुड़ी कुछ अनसुनी राज को खोला था। सैफ़ अली ख़ान कहते हैं कि सोने से पहले करीना कुछ अजीब हरकत करती है जिसे देख मैं ख़ुद हैरान रह गया था। सैफ़ आगे बताते हैं कि करीना सोने से पहले अपना चेहरा सीसे में देखकर हंसा करती हैं। उनकी ये चीज़ देखकर में भी पहली बार हैरान रह गया था।

सैफ़ अली ख़ान आगे बताते हैं कि जब मैंने पहली बार उसे ऐसा करते देखा तो मैं करीना से पूछा कि ये तुम क्या कर रही हो? जिस पर करीना ने मुझे हंसते हुए जवाब दिया कि “लोग मुझे हंसते हुआ देखते हैं इसलिए मैं भी अपने आप को हंसता हुआ देख रही हूं”। करीना की इस बात को सुनकर सैफ़ अली ख़ान को हंसी आ गयी।

सैफ़ अली ख़ान ने इस बात का भी ख़ुलासा किया कि करीना रात को सोने के समय धारीदार पजामा एवं पुरानी टी- शर्ट पहनना पसंद करती हैं। साथ ही वह कभी अपने बालों को खोलकर नहीं सोती वो बालों को पोनी बनाकर सोती हैं।

करीना कपूर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान बॉलीवुड के रोमैंटिक कपल्स में आते हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को बोहोत पसंद आती हैं। दोनों अक्सर एक साथ दिखते हैं।

यह भी पढ़े- इस एक्टर के प्यार में पागल शिल्पा शेट्टी खुद को नहीं कर पाईं कंट्रोल, शादी का झांसा देकर खूब उठाया फायदा