29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 साल की हुई बेबो आधी रात को मनाया बर्थडे शेयर की है यह फोटो

40 साल की हुई बेबो आधी रात को मनाया बर्थडे शेयर किए या फोटो

less than 1 minute read
Google source verification
करीना कपूर

करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर 21 सितंबर को 40 साल की हो गई है। उन्होंने अपना बर्थडे संडे देर रात 12 बजे शानदार तरीके से मनाया। इस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मौके पर बेबो अपने पति सैफ अली खान सहित पूरे परिवार के साथ नजर आई। उन्होंने केक के साथ बेहतरीन पोज दिए। केक पर करीना जैसी खूबसूरत डॉल भी नजर आ रही है। उन्होंने घर पर एक छोटी सी पार्टी भी रखी थी। जिसमें वह साधारण लुक में नजर आई। बहन करिश्मा कपूर ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, तुमसे बहुत प्यार करते हैं बर्थडे गर्ल, हैप्पी बर्थडे।

करिश्मा कपूर द्वारा शेयर किए गए फोटोज में सेफ अली खान, पिता रणधीर कपूर , बबीता कपूर और कुछ रिश्तेदार और मित्र नजर आ रहे हैं। बर्थडे पर करीना ने ग्रीन कलर की काफ्तान पहनी हुई थी। आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं ।करीना इस समय अपनी प्रेगनेंसी पीरियड इंजॉय कर रही है ।