
करीना कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर 21 सितंबर को 40 साल की हो गई है। उन्होंने अपना बर्थडे संडे देर रात 12 बजे शानदार तरीके से मनाया। इस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मौके पर बेबो अपने पति सैफ अली खान सहित पूरे परिवार के साथ नजर आई। उन्होंने केक के साथ बेहतरीन पोज दिए। केक पर करीना जैसी खूबसूरत डॉल भी नजर आ रही है। उन्होंने घर पर एक छोटी सी पार्टी भी रखी थी। जिसमें वह साधारण लुक में नजर आई। बहन करिश्मा कपूर ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, तुमसे बहुत प्यार करते हैं बर्थडे गर्ल, हैप्पी बर्थडे।
करिश्मा कपूर द्वारा शेयर किए गए फोटोज में सेफ अली खान, पिता रणधीर कपूर , बबीता कपूर और कुछ रिश्तेदार और मित्र नजर आ रहे हैं। बर्थडे पर करीना ने ग्रीन कलर की काफ्तान पहनी हुई थी। आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं ।करीना इस समय अपनी प्रेगनेंसी पीरियड इंजॉय कर रही है ।
View this post on InstagramBirthday girl ❤️❤️❤️ we love you #happybirthday #fabulousatanyage
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
Published on:
21 Sept 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
