
करीना कपूर अपने बच्चे के लिए तैयार करवा रही सपनों का घर
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने होने वाले बच्चे के लिए सपनों का घर तैयार करवा रही है। दरअसल अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही दूसरे बच्चे के माता पिता बनने वाले हैं। ऐसे में करीना कपूर ने मां बनने से पहले घर में आने वाले नन्हे मेहमान के लिए नर्सरी की सजावट शुरू कर दी है।
अभिनेत्री ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "हमारे पसंदीदा डिजाइनर के साथ ड्रीम होम।" इस फोटो में साफ नजर आ रहा है कि करीना कपूर इंटीरियर डिजाइनर के साथ हैं और वह उनको अपने घर को सजाने के कुछ निर्देश देते हुए नजर आ रही है। इससे पहले करीना ने अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ भी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें उनके बेडरूम का नजारा देखने को मिल रहा था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ***** साल के आखिरी क्षणों को आराम करते हुए बिता रही हूं और साथ ही मैं इन लड़कों को साल 2020 के परफेक्ट तस्वीर खींचने के लिए फोर्स भी कर रही हूं ।" उन्होंने लिखा मेरी जिंदगी के इन दो कीमती इंसानों के बिना यह साल मेरे लिए संभव नहीं हो पाता, दोस्तों, हम एक नई शुरुआत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। सुरक्षित रहिए हमारी ओर से आपको प्यार और उम्मीद, हम आप सभी से प्यार करते हैं नया साल मुबारक हो।
Published on:
03 Jan 2021 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
