scriptKareena Kapoor Khan's tears spilled after giving birth to 2 children | दो बच्चो को जन्म देने के बाद बहुत दर्द में हूं, छलके करीना के आंसू | Patrika News

दो बच्चो को जन्म देने के बाद बहुत दर्द में हूं, छलके करीना के आंसू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 12:36:00 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीबुड की फैशन क्वीन करीना कपूर ने इंटरनेशनल योग डे पर अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक अहम जानकारी सबसे साझा की, जिसमें अभिनेत्री ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे उनके फैंस व फॉलोवर्स सभी हैरान रह गए।

karina_kapoor.jpg
कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे चहीती और लोकप्रिय अदाकारा हैं हर कोई उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखता है। करीना का नाम भले ही कपूर खानदान से जुड़ा हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को उनके नए पोस्ट का इंतजार रहता है। कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से योग दिवस पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह योग करती नजर आ रहू हैं। इसी के साथ उन्होंने पोस्ट के नीचे लिखे कैप्शन में अपनी अब तक की योग जर्नी अपने फैंस से साझा की और कुछ हैरान कर देने वाली बातों का भी खुलासा किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.