
Kareena Kapoor Khan with son Taimur
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है। जिसमें तैमूर शॉर्ट्स में स्विमिंग पूल के पास बैठे चिल करते नजर आ रहे हैं। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) समेत कई सेलेब्स ने तैमूर अली खान की इस फोटो पर लाइक और कमेंट किया है।
तैमूर की फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, “पूल के पास चिल करते हुए हर किसी का हैलोवीन लुक चेकआउट करते हुए…# हैलोवीन2021#डेजर्ट वाइब#माई सन। करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी तैमूर प्रतिक्रिया देते हुए चार हार्ट-आई इमोटिकॉन्स पोस्ट किए। अर्जुन कपूर ने भी तैमूर की फोटो के पास रखे गिलास को लेकर लिखा है कि, “यह गिलास तैमूर से बड़ा है। तैमूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को करीना ने अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान की भी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में जहांगीर खुद से उठने की कोशिश करते दिखे थे। फोटो को कैप्शन देते हुए करीना ने लिखा, “परिवार में डाउनवर्ड डॉग योगा चल रहा है, देखा आपने। 8 महीने पाइक पोजीशन, मेरा बेटा।
करीना कपूर इन दिनों अपने पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के संग हॉलिडे मनाने जैसलमेर पहुंची हुई हैं। जैसलमेर से करीना लगातार सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रह रही हैं। अभी तक करीना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसमें वो अपने परिवार संग चिल करती दिखीं।
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। इसके अलावा करीना ने उन्होंने कथित तौर पर सुजॉय घोष के साथ एक थ्रिलर फिल्म भी साइन की है, जिसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
Updated on:
31 Oct 2021 07:18 pm
Published on:
31 Oct 2021 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
