बेटे तैमूर के इस वीडियो को देख खूश हुईं करीना कपूर, बोलीं- मेरा मूड सही कर दिया
Published: Dec 05, 2021 05:56:49 pm
इस बार करीना ने ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैंस खुश हुए ही, साथ ही करीना कपूर का भी मूड चिलैक्स हो गया।


Kareena Kapoor Khan with son Taimur
नई दिल्ली: करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan) खान सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी कुछ इन्फॉर्मेटिव तो कभी कुछ इन्टरटेनिंग, कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। करीना के सभी पोस्ट फैन्स खूब पसंद करते है। इस बार करीना ने ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैंस खुश हुए ही, साथ ही करीना कपूर का भी मूड चिलैक्स हो गया। पोस्ट देखिए-