
करीना कपूर खान स्टाइलिश ड्रेस में आईं नजर, बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के बर्थडे पार्टी में हुईं शामिल
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। जल्द ही वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आज करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) का जन्मदिन है। ऐसे में बेबो ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। इसके बाद उन्हें अमृता की बर्थडे पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया।
सोशल मीडिया पर करीना कपूर की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। उन्हें बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान बेबो स्टाइलिश ग्लासेस, डार्क शेड लिप्स्टिक और लार्ज ईयरिंग में नजर आईं। प्रिंटिड ड्रेस में करीना काफी खूबसूरत लग रही थीं। फैंस भी कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसके बाद अब अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को उनकी बहन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर में बर्थडे गर्ल अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और नताशा पूनावाला नजर आ रही हैं। सभी चाय, चाट के साथ खास अंदाज में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, चाय, चाट एंड चैट...बर्थडे गर्ल के साथ।
बता दें कि करीना कपूर खान ने अमृता अरोड़ा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया था। करीना ने दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अमृता फिसलती हुई दिख रही हैं तो वहीं करीना मीडिया के सामने पोज़ दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ''ये फोटो सबकुछ बयां कर रही हैं। जब तुम 100वीं बार फिसल रही हो, मैं पैपराजी के लिए पाउट कर रही हूं। लेकिन माई गर्ल, तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारा साथ अनंत तक दूंगी। तुम्हें पता है तुम हमेशा मेरी गोल्डन गर्ल रहोगी मेरी सोल सिस्टर, मेरी बेस्टेस्ट फ्रेंड।"
Published on:
31 Jan 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
