26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन का इंतजार कर फैंस ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस की उम्र को बताया 75

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते काफी वजन बढ़ा लिया था। डिलीवरी के बाद फैंस उनसे उम्मीद लगाने लगे थे कि पहले प्रेग्रेंसी की तरह ही करीना इस बार भी अपना वजन कम कर लेंगी। लेकिन करीना ने जब अपनी एक तस्वीर पोस्ट की तो वो ट्रोलर्स ने उन्हें उनके वजन की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
Kareena Kapoor Khan Troll For Her Weight

Kareena Kapoor Khan Troll For Her Weight

नई दिल्ली। करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में एक हैं। शादी और बच्चे होने के बाद भी करीना का स्टारडम जारी है। 21 फरवरी 2021 में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद करीना कपूर खान को कई जगहों पर स्पॉट किया गया। प्रेग्नेंसी के दौरान करीना का वजन बढ़ गया था। ऐसे में जब करीना डिलीवरी के कुछ समय बाद दिखाई दीं तो उनके वजन में कोई कमी नहीं दिखाई दी। वहीं उनके फैंस बेसब्री से उनके फिट लुक इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया।

करीना कपूर ने योग करते हुए शेयर की थी तस्वीर

दरअसल, कुछ समय पहले करीना ने योग करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। ये तस्वीर उन्होंने 21 जून यानी कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शेयर की थी। करीना ने ये भी बताया था कि उन्होंने 2006 से योग करना शुरू किया था। जब उन्होंने फिल्म टशन और जब वी मेट साइन की थी। लेकिन करीना की ये तस्वीर शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने करीना के मोटापे का खूब मज़ाक बनाया।

यह भी पढ़ें- दूसरी बार भी बेटा होने के बाद टूटा Kareena-Saif का सपना, चाहती थीं बेटी की मां बनाना

ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कौन अफवाह फैला रहा है कि तुम खूबसूरत हो। वहीं एक यूजर ने कहा कि करीना का चेहरा बुढ़ापा दिख रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि तुम तो 75 साल की बूढ़ी दादी मां लग रही हो। आपको बता दें करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूब काम किया था। उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ कई विज्ञापन शूट किए थे। साथ ही अपना रेडियो शो भी किया था।

यह भी पढ़ें- जेंडर के आधार पर इंडस्ट्री में मिलने वाली फीस पर उठाया Kareena Kapoor ने सवाल, अभिनेता ने दिया यूं जवाब

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आएगी। इस फिल्म में वो एक्टर आमिर खान संग दिखाई देने वाली हैं। करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही फिल्म की शूटिंग को पूरा किया था। जिसके लिए कुछ समय तक वो अपने पटौदी पैलेस में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान संग रोकी थी।