
kareena kapoor khan wore 130 different dresses for movie heroine
वो अपने लुक्स के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। करीना कपूर ने एक ही फिल्म में 100 से ज्यादा ड्रेस चेंज की थीं। करीना कपूर साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म हीरोइन में नजर आई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में करीना कपूर ने 130 से ज्यादा डिजाइनर कॉस्ट्यूम पहनी थीं। मधुर भंडारकर ने खुद इस बात का खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था कि, इस फिल्म को बनाने के लिए बजट इतना कम था कि जब ‘हीरोइन’ बनाई तो करीना कपूर के ड्रेस की कीमत इससे अधिक थी। मधुर ने कहा कि मैंने हीरोइन फिल्म में जितना पैसा उनके कपड़ों पर खर्च किया है उससे भी कम बजट में मैंने फिल्म चांदनी बना ली थी। करीना कपूर ने सभी ड्रेस टॉप डिजाइनर द्वारा तैयार की गई थीं।
यह भी पढ़े- राज कपूर-वैजयंती माला के अफेयर के चलते पत्नी ने छोड़ दिया था घर, होटल में रहने लगी थीं कृष्णा राज
इस फिल्म का हर एक गाना खूब पॉपुलर हुआ था। गानों के साथ-साथ करीना कपूर का स्टाइल और उनके आउटफिट भी खूब चर्चा में छाए थे। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी।
गौरतलब है कि करीना कपूर खान के नाम एक और रिकोर्ड भी दर्ज है जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। 2004 में करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि' ‘मेरे नाम कई फ्लॉप है, लेकिन अभी भी लोग मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आते हैं और मुझे अच्छे पैसे देते हैं। मैं ही एक एक्ट्रेस हूं जिसने इतने सारे फ्लॉप दिए होंगे।’
Published on:
23 May 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
