scriptKareena Kapoor net worth, property, car collection and house she owns | करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं करीना कपूर, फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेट, शोज से होती है कमाई | Patrika News

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं करीना कपूर, फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेट, शोज से होती है कमाई

Published: Jun 16, 2021 02:51:30 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कमाई का जरिया फिल्में, ब्रांंड एंडोर्समेंट, टूर और रेडियो शोज है। एक्ट्रेस की कुल संपत्ति करीब 413 करोड़ रुपए है।

kareena_kapoor_khan_worth.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान न केवल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं बल्कि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। साल 2000 में 'रिफ्यूजी' फिल्म से डेब्यू करने वाली करीना ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। सफल करियर के चलते अब उनकी प्रति फिल्म फीस भी चर्चा में रहती है। हाल ही एक फिल्म में सीता के रोल के लिए एक्ट्रेस के 12 करोड़ रुपए बतौर फीस लेने की चर्चा भी सामने आई। आइए ऐसे में जानते हैं कि करीना कपूर खान की कुल संपत्तिकितनी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.