
kareena kapoor
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और उनकी सौतेली मां करीना कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। अक्सर करीना और सारा दोनों ही एक-दूसरे की तारीफ करती रहती हैं। हाल ही में करण के चैट शो में प्रियंका चोपड़ा के साथ पहुंचीं करीना कपूर ने सारा अली खान और उनकी मॉम अमृता सिंह से रिश्तों पर खुलकर बात की।
फिलहाल सारा को काम से प्यार
करण जौहर ने करीना से पूछा कि सारा अली खान का अफेयर किसके साथ हैं। इस करीना ने जवाब दिया कि फिलहाल सारा का अपने काम के साथ अफेयर है। वह अपने काम से प्यार कर रही हैं। कार्तिक को डेट करने को लेकर करीना ने कहा वे एक बेहतरीन इंसान है। मुझे लगता है कि दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगेगी। शायद दोनों साथ काम करने का भी प्लान कर रहे हैं। हालांकि, सारा क्लासी हैं और कार्तिक मासी। मास और क्लास हमेशा अच्छा काम करते हैं।
शादी के बाद कभी अमृता से नहीं मिली
करण के शो में करीना ने सैफ की एक्स वाइफ अमृता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह शादी के बाद कभी भी अमृता सिंह से नहीं मिली हैं। हालांकि, करीना ने कहा कि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। साथ ही करीना ने बताया कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के दौरान अमृता सिंह, सारा को मुझसे मिलवाने लाती थीं। करीना ने कहा कि जब सैफ ने मुझे प्रपोज किया तो मुझसे कहा था कि मेरे दो बच्चे हैं वह मेरी लाइफ का हिस्सा हैं। इससे पहले सैफ ने भी अमृता की जमकर तारीफ की थी और दोनों की बच्चों की अच्छी परवरिश का क्रेडिट उन्हें ही दिया था।
Published on:
25 Feb 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
