9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से करीना ने कभी नहीं की मुलाकात

जब सैफ ने दूसरी शादी की तो हर किसी के मन में ये सवाल था कि आखिर सैफ की पहली पत्नी अमृता और करीना के बीच रिश्ता कैसा रहने वाला है।

kareena_kapoor_amrita_singh_.jpg
kareena kapoor amrita singh

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक शानदार अभिनेता हैं। वह कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आज भी पहले की तरह फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं। सैफ ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। दोनों के बीच १२ साल की उम्र का फैसला था। इसके बावजूद दोनों ने हमेशा के लिए एक हो जाने का फैसला किया और साल १९९१ में शादी कर ली। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों ने 13 साल बाद 2004 में तलाक ले लिया

इसके बाद सैफ की जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हुई। करीना उनसे उम्र में दस साल छोटी हैं। कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल २०१२ में शादी कर ली। जब सैफ ने दूसरी शादी की तो हर किसी के मन में ये सवाल था कि आखिर सैफ की पहली पत्नी अमृता और करीना के बीच रिश्ता कैसा रहने वाला है। सभी को लगा कि दोनों के बीच से काफी गॉसिप सुनने को मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। क्योंकि दोनों ने कभी एक-दूसरे से मुलाकात ही नहीं की। इसका खुलासा खुद करीना ने किया था।

दरअसल, एक बार करीना कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा था। इस दौरान, करण ने उनसे सवाल किया कि वो अमृता और अपने बीच संतुलन कैसे बनाए रखती हैं? इस पर करीना ने अमृता को लेकर कहा, 'अमृता और सैफ के तलाक के सालों बाद मेरी सैफ से मुलाकात हुई थी। शादी के बाद से मैं कभी अमृता से नहीं मिली। लेकिन मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है। पर हम कभी मिलते नहीं हैं।'

वहीं, अमृता सिंह ने भी खुद को तलाक के बाद सैफ अली खान से पूरी तरह अलग कर रखा है। वह अपनी लाइफ में बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के साथ काफी खुश हैं। हालांकि, करीना का भी सारा और इब्राहिम के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। करीना के घर में जब भी कभी पार्टी होती है तो सारा और इब्राहिम जरूर शामिल होते हैं।