
kareena-kapoor-once-had-a-crush-on-congress-leader-rahul-gandhi
कई दिनों से टीवी एक्ट्रेस Mahika Sharma को लेकर खबरें आ रही हैं की वह कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi को अपना क्रश मानती हैं। उन्होंने नवरात्री के मौके पर उनके लिए व्रत भी रखा था। साथ ही एक्ट्रेस ने राहुल गांधी के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर डाला था। लेकिन सिर्फ माहिलका ही नहीं कभी बॅालीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस भी राहुल गांधी को अपना दिल दे बैठी थीं। वो कोई और नहीं बल्की Kareena Kapoor थीं।
जी हां, इस बात का खुलासा खुद करीना ने ही किया था। साल 2002 में सिमी ग्रेवाल के एक पॅापुलर शो में करीना बतौर गेस्ट आईं थीं। रेफ्युजी, मुझे कुछ कहना है, यादें, अशोका, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में कर चुकी करीना तब तक टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुकीं थी और लोग उनके दीवाने थे। इसी शो के दौरान सिमी ने उनसे शादी के बारे में पूछा। करीना कपूर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वो अभी शादी के बारे में सोच भी नहीं रही हैं और इस वक्त उनका कॅरियर ही प्रायोरिटी है।
सिमी ने उनसे आगे पूछा कि क्या वो किसी को डेट नहीं करना चाहेंगी ? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि वो नहीं जानती कि उन्हें यह कहना चाहिए या नहीं लेकिन वो राहुल गांधी को जानना चाहेंगी। करीना ने बताया था, 'मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं और लगता है कि उन्हें जानना दिलचस्प होगा। मैं एक फिल्म परिवार से आती हूं और वो एक राजनीतिक परिवार से आते हैं तो हमारे पास कुछ बेहतरीन साझा करने के लिए होगा।'
हालांकि साल 2009 में फिल्म ओमकारा के प्रमोशन के दौरान जब एक बार फिर करीना से राहुल गांधी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उन्हें डेट करूंगी। मैं और वो बड़े परिवारों से आते हैं और शायद इसी वजह से मैंने ऐसा कहा था। लेकिन अब ये पुरानी बात हो चुकी है। मुझे खुशी होगी अगर वो किसी दिन हमारे प्रधानमंत्री बनें लेकिन मैं कभी उन्हें डेट नहीं करना चाहूंगी।'
Published on:
17 Apr 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
