
नई दिल्ली: बॉलीवुड में जो भी होता है वो छिपता नहीं है। बॉलीवुड की दोस्ती जितनी चर्चा बटोरती हैं उससे ज्यादा यहां होने वाली लड़ाई सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेसेस की कैट फाइट की खबरें हर दिन आती ही रहती हैं और बात करें सबसे फेमस कैट फाइट की तो इसका खिताब बेगम करीना कपूर और बिपाशा बसु ने अपने नाम कर रखा है।
दोनों अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट फिल्म अजनबी के सेट पर हुई थी। बताया जाता है कि दोनों की लड़ाई इस हद तक बढ़ गई थीं कि करीना कपूर खान ने बिपासा बसु को काली बिल्ली तक कह डाला था। उसके बाद बिपाशा बसु भला कहा पीछे रहने वाली थी, उन्होंने भी करीना के लिए कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि करीना ने तिल का ताड़ बना दिया था। मेरे और उनके बीच किसी प्रकार की अनबन नहीं थी। उनका कुछ विवाद उनके डिजाइनर के साथ हुआ था, मुझे नहीं पता कि मेरा नाम बीच में कहां से आ गया था ? मुझे वो बचपना लगा था।
इतना ही नहीं बिपाशा बसु ने यहां तक कह डाला कि वो करीना के साथ भविष्य में कभी भी काम नहीं करेंगी। बस फिर क्या था बिपाशा के इन बातों के बाद बेबो ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बिपाशा बसु ने 4 पेज के इंटरव्यू में 3 पेज केवल मेरे बारे में ही बात की है। वो अपने काम के बारे में भी तो बात कर सकती थी। मुझे ऐसा लगता है कि वो मेरा नाम यूज करके लोकप्रियता पाना चाहती है। वो अजनबी के दौरान एक ड्रेस को लेकर मुझसे लड़ी थी, जिसे विक्रम ने डिजाइन किया था।
खैर इसके बाद वो वक्त भी आया जब दोनों के बीच दोस्ती भी हुई। कई सालों के बाद करीना कपूर खान और बिपाशा बसु ने सुलह कर ली थी। करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के जन्मदिन पर बिपाशा को बुलाया था, जिसके बाद दोनों दोस्त बन गए थे। हालांकि दोनों एक-दूसरे से अब भी दूर ही रहना पसंद करती हैं।
Published on:
21 Sept 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
