Published: Aug 09, 2021 08:39:19 pm
पवन राणा
करीना कपूर खान ने हाल ही अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में बात की है। प्रेग्नेंसी पर आधारित अपनी बुक को करण जौहर के साथ लॉन्च के दौरान करीना ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपने पति से संबंध नहीं बनाए थे। उन दिनों सैफ ने भी समझदारी दिखाई और सपोर्ट किया।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी पर आधारित बुक 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लॉन्च कर दिया है। इंस्टाग्राम पर एक लाइव में करीना ने बुक लॉन्च करने के साथ ही करण जौहर से किताब को लेकर चर्चा की। इस चैट में करीना कपूर ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने पति के साथ संबंध नहीं बनाए और इस मामले में उनके पति सपोर्टिव रहे।