
kareena-kapoor-reveals-how-saif-convince-her-mother-for-live-in
Kareena Kapoor Khan और Saif Ali Khan बॉलीवुड के उन मशहूर कपल्स में से एक हैं, जिन्हें लोग अपना आइडल मानते हैं। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री आज भी देखी जा सकती है। करीना और सैफ इकलौते ऐसे कपल हैं जिन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बाचतीत की। लेकिन करीना को पटाना इतना आसान नहीं था। शादी से पहले करीना और सैफ ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया और फिर 2012 में शादी के बंधन में बंध गए।
लेकिन करीना को पाने के लिए सैफ को काफी पापड़ बेलने पड़े। उन्हें करीना के साथ लिव-इन में रहने के लिए उनकी मम्मी को मनाना पड़ा था। खबरों के मुताबिक एक फेसबुक पोस्ट में करीना ने बताया कि कैसे सैफ ने उनके साथ लिव-इन में रहने के लिए उनकी मां को मनाया था।
करीना ने लिखा, 'हमें डेट करते हुए कुछ वक्त बीत चुका था और तब सैफ ने कहा कि वह कोई 25 साल के लड़के नहीं हैं और रोजाना मुझे रात को घर पर ड्रॉप नहीं कर सकते। तब सैफ ने मेरी मॉम से बात की।
सैफ ने कहा, 'मैं अपनी पूरी लाइफ करीना के साथ बिताना चाहता हूं। हम दोनों लिव-इन में रहना चाहते हैं।' मेरी मॉम को इससे कोई परहेज नहीं था। दरअसल सैफ के लिए सबकुछ आसान रहा है। जब हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया था, तब भी सबकुछ आसानी से हो गया था।'
Published on:
25 Apr 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
