13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैपराजी को देखते ही मां करीना से ऐसे अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं तैमूर, आपको सुनकर आ जाएगी हंसी

तैमूर अली खान बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। जब भी स्टारकिड्स की बाद होती है तो इनकी बात जरूर की जाती है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सैफ-करीना के दोनों ही बच्चे काफी फेमस हैं और पैपराजी के फेवरेट हैं। जब भी ये दिखते हैं पैपराजी इन्हें घेर लेते हैं, लेकिन उस वक्त तैमूर के दिमाग में क्या ख्याल आता है ये सोचा है कभी आपने नहीं तो चलिए हम बताते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 03, 2022

 taimur ali khan ask questions like why the paparazzi click his pictures

taimur ali khan ask questions like why the paparazzi click his pictures

इन दिनों करीना कपूर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रोमोशन में जोरो से जुटी हुई हैं। इस दौरान एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान करीना ने तैमूर से जुड़ी बात का खुलासा किया है। इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि तैमूर उनसे पूछते हैं कि पैपराजी उनकी तस्वीरें क्यों क्लिक करते हैं।

उन्होंने बताया कि ‘आज मेरा बेटा तैमूर भी मुझसे पूछता है, 'वे मेरी फोटोज क्यों ले रहे हैं? आप लोग फेमस हैं और मैं नहीं'। वह यह समझता है। और मुझे नहीं पता कि लोग क्यों नहीं समझते। तैमूर ने कहा, 'मैं फेमस नहीं हूं' और मैंने कहा 'हां, तुम नहीं हो। आपको लंबा रास्ता तय करना है। तुम अभी बच्चे हो।' और लोगों को यह पता होना चाहिए।’

करीना ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पति सैफ अली खान को भी पैपराजी के क्लिक किए जाने में इतना मज़ा नहीं आता है। उन्होंने अपने बच्चों को 'पपाराज़ी की खुशी' भी कहा है। उन्हें लगता है कि वे उन्हें क्लिक करके ही खुश हो लेते हैं।

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 11 अगस्त को उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है जिसमें वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan, एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी नजर आने वाले हैं। । खास बात ये है कि चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है।