
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज में जल्द ही रिलीज होने वाली है । इस फिल्म में करीना अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना चंडीगढ़ में रिलीज किया गया है। गाने में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) काफी फिट और बोल्ड अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस ने बताया कि इतनी जल्दी इतनी फिट फिजीक पाने के लिए उन्होंने अपनी डाइट में काफी कुछ बदलाव किए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की डाइटीशियन रुतुजा दिवाकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि करीना ने इस फिगर को पाने के लिए काफी मेहनत की है। इसके लिए वो काफी सुबह उठती है एक्सरसाइज करने के बाद दिन के पहले मील में भिगोए हुए ब्लैक रेजिन लेती थीं। नाश्ते में वह चटनी के साथ पराठा खाया करती थीं। दोपहर में वह कोकोनट वाटर के साथ सब्जा सीड्स लिया करती थीं।
View this post on InstagramA post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar) on
रुतुजा ने बताया कि चौथी डाइट में वह दही चावल और पापड़ खाती हैं। इसके बाद यदि उन्हें भूख लगती है तो वह खजूर और चीज लेती हैं। गुड न्यूज का गाना शूट होने से एक हफ्ते पहले से करीना ने शाम को बनाना मिल्कशेक लेना शुरू कर दिया। जहां तक डिनर की बात है तो करीना खिचड़ी के साथ दही या सुरन टिक्की और वेज पुलाव लेती हैं।
बात करें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के गाने की तो यह भी हाल ही में तो चंडीगढ़ रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग को गाया है बादशाह, हार्डी संधू, लिजा मिश्रा, अनीस कौर ने और इसके बोल लिखे हैं तनिष्क बागची और बादशाह ने। गाना इतना वायरल हो गया है कि अभी तक इसे सिर्फ यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Updated on:
03 Dec 2019 01:51 pm
Published on:
03 Dec 2019 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
