10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sunjay Kapur की मौत के बाद करिश्मा कपूर के घर पहुंचे सैफ-करीना, मलाइका भी दोस्त के घर पहुंची

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Reached Karisma Kapoor house: संजय कपूर की मौत के बाद करीना और सैफ करिश्मा कपूर के घर पहुंचे।

Karishma Kapoor ex-husband Sunjay Kapur passes away
Karishma Kapoor ex-husband Sunjay Kapur passes away

Sunjay Kapur Dies Of Heart Attack: संजय कपूर बॉलीवुड के कपूर खानदान के बड़े दामाद थे। साल 2003 में करिश्मा और संजय कपूर की शादी हुई थी लेकिन फिर दोनों ने तलाक ले लिया था। अब संजय कपूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद करिश्मा कपूर की बहन करीना और उनके पति सैफ अली खान एक्ट्रेस के घर पहुंचे हैं। बता दें, संजय कपूर के करिश्मा से तलाक के बाद सभी रिश्ते खत्म हो गए थे, लेकिन वह अक्सर अपने बच्चों से मिलते थे। करिश्मा और संजय के 2 बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान हैं।

संजय कपूर को इंग्लैंड में आया हार्ट अटैक (Karishma Kapoor ex-husband Sunjay Kapur Dies Of Heart Attack)

करीना कपूर और सैफ अली खान का जो वीडियो सामने आया है वह पैपराजी द्वारा शेयर किया गया है। संजय कपूर की मौत के बाद ही आधी रात को करीना कपूर अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ करिश्मा के मुंबई स्थित घर पहुंच गईं। करीना और सैफ के चेहरों पर उदासी साफ दिखाई दी। इस दौरान करीना गाड़ी में नीचे सिर किए हुए बैठी नजर आईं। वहीं करिश्मा कपूर ने अभी तक अपने पूर्व पति की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक

करिश्मा कपूर के घर पहुंची बहन करीना और सैफ अली खान (Kareena and Saif Rush To Karisma Kapoor House)

वहीं, मलाइका अरोड़ा भी अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके पति और बेटे के साथ अपनी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा के घर देर रात पहुंची। मलाइका भी अपना चेहरा छिपाती नजर आईं। साथ ही काफी इमोशनल होती हुई भी दिखाई दींं। अब दोनो के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं।

संजय कपूर हार्ट अटैक के बाद घोड़े से गिरे थे (Sunjay Kapur Death)

संजय कपूर की मौत आर्ट अटैक से हुई है। उन्हें इंग्लैंड में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक आया और वह घोड़े से गिर गए। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। इस खबर की पुष्टि सुहेल सेठ ने की, उन्होंने एक्स पर संजय कपूर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "संजय के निधन पर गहरा दुख हुआ, आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया। यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहयोगियों सोना कॉमस्टार के प्रति गहरी संवेदनाएं... ओम शांति।"

संजय कपूर और करिश्मा का हुआ था 2016 में तलाक (Sunjay Kapur Karishma Kapoor Divorce)

बता दें, संजय कपूर एक उद्योगपति और सिक्सट इंडिया के सीईओ थे। उन्होंने पहले करिश्मा से शादी की थी और जब दोनों के रिश्ते में दरार आई तो उन्होंने तलाक ले लिया और 2016 में अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की।