30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगर आलिया मेरी भाभी बनी तो…’- भाई रणबीर संग शादी के सवाल पर करीना ने दिया चौंका देने वाला जवाब

अब एक बार फिर रणबीर-आलिया की शादी की खबर सुर्खियों में आ गई हैं लेकिन इस बार की वजह है करीना कपूर ( kareena kapoor khan ) ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 14, 2019

'अगर आलिया मेरी भाभी बनी तो...'-  भाई रणबीर संग शादी के सवाल पर करीना ने दिया चौंका देने वाला जवाब

'अगर आलिया मेरी भाभी बनी तो...'- भाई रणबीर संग शादी के सवाल पर करीना ने दिया चौंका देने वाला जवाब

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( alia bhatt ) पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार स्टार की शादी को लेकर भी खबरें सामने आई लेकिन वो गलत साबित हुई। अब एक बार फिर रणबीर-आलिया की शादी की खबर सुर्खियों में आ गई हैं लेकिन इस बार की वजह है करीना कपूर ( kareena kapoor khan ) ।

दरअसल, हाल में आलिया और करीना मामी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने। करीना से रणबीर कपूर और आलिया की शादी को लेकर सवाल पूछा गया। क्योंकि करीना रणबीर की कजन हैं तो अगर आलिया की शादी रणबीर से हो जाती है तो आलिया करीना कपूर की भाभी होंगी।

इस सवाल पर करीना कपूर ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।

करीना के इस जवाब पर आलिया ने कहा, 'ईमानदारी से मैंने इसके बारे में अभी तक नहीं सोचा है, लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती। वहीं करण जौहर ( karan johar ) और करीना ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो बहुत खुश होंगे और वो हमेशा थाली लेकर उनके लिए खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म 'तख्त' ( takht ) में दोनों एक्टर्स एक साथ दिखाई देंगे।