
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार किड्स की बारे में बात की जाए, तो उनमें सबसे पहला नाम आता है करीना सैफ के बेटे तैमूर अली खान का। जो आज के समय में सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि तैमूर की तस्वीरों को लेकर घर में करीना कपूर और सैफ के बीच काफी वाद-विवाद भी हो जाता है।
View this post on Instagram" I am not dreaming of beaches... You are! #TakeMeBack ❤️ " - @kareenakapoorkhan
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
करीना कपूर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर की तस्वीरे पोस्ट करती रहती है। लेकिन सैफ को करीना की तस्वीरे शेयर करना पसंद नही है क्योकि वो चाहते है कि उनके बेटे की तस्वीर सबसे हटकर लगने वाली पोस्ट होनी चाहिए।
सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि- तैमूर के साथ मेरी जितनी भी अच्छी फोटोज हैं वो करीना अपने इंस्टा पर पोस्ट कर देती हैं. लगता है मुझे भी अब सोसल मीडिया पर अपना एक अलग एकाउंट बनाना पडेगा। इसके अलावा जिन तस्वीरों को वो चाहतें हैं कि करीना पोस्ट करें, लेकिन करीना उसे पोस्ट करना नही चाहती।
सैफ करना चाहते है इस वीडियो को पोस्ट
तैमूर के साथ मेरा एक बहुत प्यारा वीडियो है। जिसमें तैमूर खिड़की साफ कर रहा है। इस दौरान मैं उससे पूछता हूं कि क्या कर रहे हो। तो वो कहता है क्लीनिंग। इस वीडियो के मैं पोस्ट करना चाहता हूं, लेकिन करीना मुझे ये वीडियो नहीं पोस्ट करने देती। वो कहती है तिसी खास मौके पर वो इसे पोस्ट करेगी।
View this post on InstagramTag Someone who makes you Happy ! ❤️❤️❤️❤️ 💋💋🥰
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
तैमूर की ऐसी फोटोज हैं सैफ को पसंद
सैफ से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वे तैमूर की किस तरह की तस्वीरें करीना कपूर से पोस्ट कराना चाहते हैं, तो सैफ ने कहा कि- मैं चाहता हूं कि किताबें पढ़ते हुए, समुद्र किनारे 6 पैक्स ऐब्स दिखाते हुए की तस्वीरे ज्यादा सुंदर दिखेगी। मगर करीना को यह सब पसंद नही है। अभी हाल ही में करीना कपूर खान ने ईस्टर के मौके पर तैमूर और सैफ की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।
Updated on:
15 Apr 2020 02:11 pm
Published on:
15 Apr 2020 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
