
kareena kakpoor
बॉलीवुड की 'बेबो' यानी की करीना कपूर अपने शर्तों पर जिदंगी जीने के लिए जानी जाती हैं। सालों से उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहद खुबसूरती से बैलेंस किया और बहुतों के लिए आइडियल बनी। करीना कपूर ने 2016 में तैमूर को जन्म दिया। जन्म के साथ ही तैमूर काफी लाइमलाइट में रहने लगे। करीना अक्सर कहती हैं, 'तैमूर हमारे परिवार का सबसे बड़ा सुपरस्टार है।' हाल ही में करीना ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत की।
काम से प्यार होना बेहद जरुरी
करीना ने कहा, 'यह बहुत ही जरुरी है कि आप वो काम करे जिससे आपको प्यार हो। अगर मैं खुद खुश नहीं हूं तो अपने परिवार को कैसे खुश रख सकती हूं?'इंटरव्यू के दौरान करीना ने यह भी बताया कि उऩके लिए लगातार काम करना बेेहद ही जरुरी है।
महिलाएं होती हैं मल्टीटास्किंग
करीना ने आगे बताया, 'मैं मां बनना चाहती थी साथ ही मैं अपनी पूरी जिंदगी को सेक्रिफाइस भी नहीं करना चाहती थी। यह बेहद जरुरी है कि तैमूर एक ऐसी मां को देखे जो दिन भर कड़ी मेहनत करने के बावजूद खुश होकर घर आए। ईमानदारी से कहूं तो महिलाएं मल्टीटास्किंग होती हैं। '
फैमिली हॉलिडे काफी जरुरी
बेबो ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बैलेंस को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने हॉलीडे के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा, 'फैमिली हॉलिडे काफी जरुरी होते हैं। कम से कम साल में तीन बार। मैं हॉलीडे पर कुछ खास जगहों पर जाना पसंद करती हूं जहां मैं काफी कम्फर्ट महसूस करती हूं। इन जगहों में लंदन और गस्ताद(स्विट्ज़रलैंड) शामिल हैं।' करीना ने बताया कि तैमूर को लंदन में पार्क की सैर करना काफी पसंद है। बताते चलें कि करीना ने दो बड़ी फिल्में 'तख्त' और 'गुड न्यूज' साइऩ की है।
Published on:
10 Nov 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
