3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद ने रोमांटिक अंदाज में मीरा को किस कर दी दिवाली की बधाई, इन सेलेब्स ने भी इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने परिवार और दोस्तों संग इस त्योहार को मनाया

3 min read
Google source verification
bollywood celebs diwali celebration photos

bollywood celebs diwali celebration photos

बुधवार को पूरे देश भर में दिवाली की धूम मची रही। जहां हर किसी ने इस पर्व के पूरे हर्षोल्लास से मनाया। वहीं बॉलीवुड में भी इसकी रौशनी देखने को मिली। तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने परिवार और दोस्तों संग इस त्योहार को मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। आइए देखते हैं बॉलीवुड के इन सेलेब्स की दिवाली...

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार:
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपने दोस्तों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।

IMAGE CREDIT: bollywood celebs diwali celebration photos

दिवाली पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की ये रोमांटिक तस्वीर चर्चा में रही। दोनों ने किस करते हुए दिवाली विश की।

शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये पहली दिवाली है। दोनों ने ये खूबसूरत तस्वीर साझा की है।

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने ट्रेडिशनल तरीके से इस त्योहार को मनाया। इस दौरान करीना ने डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुर्इ थी। वहीं सैफ आली खान आैर तैमूर सफेद रंग के कुर्ते पायजामे में नजर आए।

कैटरीना कैफ के लिए ये दिवाली काफी खास है। बता दें कि उनकी मेगास्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई है। कैटरीना ने दिवाली पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दिया लिए नजर आ रही हैं। कैटरीना की अगली फिल्म की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ उनकी अगली फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाली हैं।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने दाेनों बच्चों के साथ दिवाली मनाती दिखार्इ दीं।

बाॅलीवुड क्वीन यानी कंगना रानौत अपनी बहन रंगोली के साथ दिवाली मनाती नजर आर्इ। वह बहन के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। अजय ने इस मौके पर अपनी बेटी न्यासा और पत्नी काजोल के साथ तस्वीर शेयर की है। इस मौके पर सभी ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने कथित ब्वाॅयफ्रेंड आैर अपनी दोनों बेटियों के साथ दिवाली मनया।

बाॅलीवुड एक्टर कुणाल खेमू आैर सोहा अली खान ने दिवाली पर अपनी बेटी के साथ इस त्योहार से मनाया। साथ ही उन्होंने इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में दिवाली सेलिब्रेट की। सोनकी की शादी के बाद पहली दिवाली को और भी खास बनाने के लिए उनके पिता अनिल कपूर पूरे परिवार के साथ लंदन पहुंचे। तस्वीर में सोनम भगवान गणेश की पूजा से पहले उन्हें स्नान करा रही हैं।

वरुण धवन ने अपनी पूरी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की।