बता दें लव बर्ड करिश्मा और संदीप पहली बार किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे। तभी से दोनों के बीच मुलाकात का यह सिलसिला जारी है। इतना ही इस लव-कपल को कई बार पब्लिक पैलेस पर एक साथ देखा जा चुका है। बॉलीवुड की 'बेबो' यानि करीना कपूर ने अपनी फिल्म 'की एंड का' की रिलीज के बाद एक पार्टी रखी थी। उस पार्टी में करिश्मा कपूर संदीप तोषनीवाल के साथ नजर आई थी।