2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करिश्मा कर रही है ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने की तैयारी

लव बर्ड करिश्मा और संदीप पहली बार किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे। तभी से दोनों के बीच मुलाकात का यह सिलसिला जारी है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 14, 2016

Karishma-Sandeep

Karishma-Sandeep

नई दिल्ली। बॉलीवुड की 'लोलो' यानि करिश्मा कपूर कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई है लेकिन इसकी वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि वे अपने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। खबर है कि अपने पूर्व पति संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल को डेट कर रही है।

इतना ही नहीं संजय करिश्मा को उसके दोनों बच्चो समायरा और कियान के साथ अपनाने को भी तैयार है। एक बॉलीवुड वेबसाइट की खबर पर यकीन करें तो करिश्मा को अपनी महबूबा बनाने के लिए संजय अपनी पत्नी अश्रिता का जल्द ही तलाक देने वाले है। करिश्मा और संजय अपने रिश्ते को एक दूसरे लेवल तक ले जाना चाहते हैं।

karishma

बता दें लव बर्ड करिश्मा और संदीप पहली बार किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे। तभी से दोनों के बीच मुलाकात का यह सिलसिला जारी है। इतना ही इस लव-कपल को कई बार पब्लिक पैलेस पर एक साथ देखा जा चुका है। बॉलीवुड की 'बेबो' यानि करीना कपूर ने अपनी फिल्म 'की एंड का' की रिलीज के बाद एक पार्टी रखी थी। उस पार्टी में करिश्मा कपूर संदीप तोषनीवाल के साथ नजर आई थी।

कहा जा रहा है कि करिश्मा के ब्वॉयफ्रेंड संदीप मुंबई में एक 3 बीएचके घर की तलाश में है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है संदीप यह घर अपनी लव बर्ड करिश्मा को गिफ्ट करना चाहते है। शादी के बाद दोनों इसी घर में रहने की तैयारी कर रहे है।

अब देखना यह है कि संजय से तलाक के बाद करिश्मा के घर में दोबारा शहनाई कब बजती है। वैसे बता दें संजय से अलग होने के बाद फिलहाल करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पिता रणधीर कपूर के साथ ही रह रही है। करिश्मा लास्ट टाइम 2012 में बॉलीवुड फिल्म 'डेंजरस इश्क' में नजर आई थी।


ये भी पढ़ें

image