26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उसने मेरी बोली लगाई, मुझे ट्रॉपी की तरह इस्तेमाल किया- जब संजय कपूर के खिलाफ बोलीं थी करिश्मा कपूर

तलाक के बाद करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों ने एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए थे। करिश्मा ने संजय पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि हनीमून के दौरान संजय कपूर ने उनकी बोली लगाई थी। पब्लिक फिगर बनने के लिए उसने मुझे ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल किया था।

2 min read
Google source verification
Karisma Kapoor allegations against husband Sanjay Kapoor after divorce

Karisma Kapoor

नई दिल्ली: करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 90 के दशक की सुपरहीट एक्ट्रेस रही हैं। राजा हिंदुस्तानी के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्में उनके नाम हैं। करिश्मा का नाम वैसे तो कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ सगाई की थी, जो किसी वजह से टूट गई। इसके बाद करिश्मा ने 29 सितंबर 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) से शादी कर ली। करिश्मा की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई थी।

करिश्मा ने संजय कपूर से शादी करने के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही करिश्मा और संजय के बीच कुछ खटपट होने लगी। इस तरह ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई। 11 साल बाद 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया।

दोनों का तलाक तो हो गया, लेकिन मीडिया के सामने करिश्मा और संजय दोनों ने एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए थे। करिश्मा ने संजय पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि हनीमून के दौरान संजय कपूर ने उनकी बोली लगाई थी। वहीं, उन्हें गर्भवती होने के दौरान फिजिकल टॉर्चर किया गया।

इसके अलावा करिश्मा ने कहा था कि संजय हमेशा फेमस और पब्लिक फिगर बनना चाहता था। जिसके लिए उसने मुझे ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल किया, ताकि वो दिल्ली के लोगों के बीच पॉपुलर हो सके। वहीं, संजय ने करिश्मा पर आरोप लगाया था कि करिश्मा ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी।

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर से तलाक के बाद जहां संजय कपूर ने प्रिया सचदेवा से शादी कर ली। वहीं, करिश्मा अपने दो बच्चों समायरा और कियान की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: कभी बॉलीवुड छोड़ने जा रहे थे अमिताभ बच्चन, लेकिन इस अभिनेता के साथ ने बना दिया सदी का महानायक