31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करिश्मा कपूर से पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी ‘राजा हिंदुस्तानी’, अभिषेक बच्चन की पत्नी ने इस वजह से किया था मना

Karisma Kapoor Birthday: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 25 जून को अपना 51वां जन्मदिन मना रही है। आज उनके बर्थडे पर बताते हैं कैसे और क्यों मिली थी उन्हें फिल्म राजा हिंदुस्तानी…

2 min read
Google source verification
Karisma Kapoor Birthday

Karisma Kapoor Birthday

Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर बॉलीवुड की उन फेमस स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी। 16 साल की उम्र में करिश्मा ने इंडस्ट्री में कदम रखा और पहली डेब्यू फिल्म 'प्रेम कैदी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद 1996 में उन्हें आमिर खान के अपोजिट राजा हिंदुस्तानी फिल्म ऑफर हुई और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी, लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी। ऐश्वर्या ने एक बड़ी वजह से इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

ऐश्वर्या राय ने राजा हिंदुस्तानी के लिए किया था मना (Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय को फिल्म राजा हिंदुस्तानी पहले ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। वह उस समय पढ़ाई कर रही थी और वह उसे छोड़कर फिल्म नहीं करना चाहती थी इसी वजह से ऐश्वर्या के बाद करिश्मा कपूर को राजा हिंदुस्तानी ऑफर हुई और वह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

यह भी पढ़ें: नताशा से पहले हार्दिक पांड्या कर रहे थे इस फेमस एक्ट्रेस को डेट? बोलीं- हमारी बात होती थी, हम डेटिंग…

करिश्मा को मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड (Karisma Kapoor Birthday)

राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसी फिल्म ने करिश्मा को रातों-रात स्टार बनाया था। डायरेक्टर करिश्मा को अपनी फिल्म में लेने के लिए चक्कर काटने लगे थे। देखते ही देखते करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गया। बॉलीवुड के हर बड़े फिल्ममेकर करिश्मा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। करिश्मा कपूर को कई फिल्में छोड़नी भी पड़ीं। करिश्मा ने न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी खूबसूरती और स्टाइल से भी 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया। 

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की हुई थी सगाई (Karisma Kapoor Abhishek Bachchan)

करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ा था। उनकी अभिषेक बच्चन से 2002 में सगाई भी हो गई थी लेकिन बाद में वह टूट गई। साल 2003 में करिश्मा कपूर की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई और 2016 में उनका तलाक हो गया।