14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sunjay Kapur की मौत पर खान परिवार के इस शख्स ने जताया दुख, बोलीं- बच्चों को शक्ति…

Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Dies: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत को लेकर खान परिवार से पहला रिएक्शन आ गया है।

Karisma kapoor ex husband sunjay kapur death

Sunjay Kapur Death: बिजनेसमैन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन इंग्लैंड में हो गया है। उनकी 13 जून को पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से जान चली गई। जैसे ही ये खबर आई करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा हर कोई करिश्मा के घर उन्हें सहानुभूति देने पहुंच गया, लेकिन किसी ने कुछ पोस्ट नहीं किया। अब खान परिवार से संजय कपूर की मौत पर एक इमोशनल पोस्ट आया है जो किसी और ने नहीं बल्कि सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने किया है। उन्होंने संजय कपूर के मौत पर दुख जताया है।

सबा अली खान ने किया संजय कपूर की मौत पर पोस्ट (Saba Ali Khan React Sunjay Kapur Death)

सबा आजाद सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं, लेकिन वह यूजर्स को अहम जानकारी हमेशा देती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। सबा ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश और संजय कपूर दोनों को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “एयरइंडिया.. और संजय। इसके बाद आई खबर देखकर बहुत दुख हुआ। एक पिता और पत्नी, बेटे और भाई के लिए, मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि परिवारों के लिए यह कैसा होगा। मेरी हार्दिक संवेदनाएं और उन्हें और खासकर बच्चों को शक्ति और समर्थन। अभी भी यकीन नहीं हो रहा.....”

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur का पार्थिव शरीर भारत आने में लग रहा समय, ससुर बोले- जब तक उनकी…

संजय कपूर का चल रहा है पोस्टमार्टम (Sunjay Kapur Death Heart Attack)

बता दें, संजय कपूर की मौत इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुई, जहां संजय अपनी टीम ऑरियस के लिए पोलो खेल रहे थे। मुकाबला होटल व्यवसायी जैसल सिंह की टीम सुजान के खिलाफ था। चश्मदीदों के अनुसार, खेलते समय वह अचानक असहज महसूस करने लगे थे। मेडिकल टीम ने मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

संजय कपूर का दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार (Sunjay Kapur funeral In Delhi)

संजय कपूर की पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उनके ससुर अशोक सचदेव ने बताया है कि सभी औपचारिकताओं के पूरे होने के बाद ही उनका शव भारत लाया जाएगा और अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। वहीं, संजय कपूर की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। हर कोई हैरान हो रहा है।

संजय और करिश्मा कपूर की हुई थी 2003 में शादी (Sunjay Kapur Karisma Kapoor Marriage)

गौरतलब है कि संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से 2003 में दूसरी शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया। उनके दो बच्चे हैं - समायरा और कियान। तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अजारियस है। प्रिया के पिता ने ही संजय कपूर के अंतिम संस्कार और पोस्टमार्टम की जानकारी दी।