
सालों बाद करिश्मा ने बताई एक्ट्रेस बनने से पहले की सच्चाई, बताया- अमीर थे लेकिन मां हमेशा लोकल ट्रेन में कॅालेज भेजती और...
बॅालीवुड इंडस्ट्री की आएकॅानिक एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( karisma kapoor ) ने कई साल सिनेमा जगत पर राज किया है। कपूर खानदान के हर शख्स ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हाल में करिश्मा ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना देखा।
दादाजी के साथ शूटिंग पर जाती थी करिश्मा
करिश्मा ने कहा,' जब मैं छोटी थी तो अपने दादाजी के साथ उनके शूट पर जाती थी। उस दौरान जब मैं वहां लगे सेट को देखती और दादू को एक्टिंग करते देखती तो बेहद खुश होती। मुझे सेट, कैमरा, लाइटें हमेशा से पसंद थीं। मुझे बहुत पहले पता चल गया था कि मुझे एक्टर बनना है और परिवार में चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाना है।'
'एक दिन मैंने दादाजी से इस बारे में कहा था, तब उन्होंने एक बात कही थी कि यह सब ग्लैमरस जरूर है, लेकिन यह फूलों की चादर भी नहीं है, इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ये बात मुझे आज भी याद है। मैं तभी से एक्टिंग करना चाहती थी, लेकिन मुझे हमेशा डर लगा रहता था।'
मेरी मां ने हमेशा हमे जमीन से जोड़े रखा
करिश्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे बताया कि उनकी मां बबीता कपूर ( babita kapoor ) हमेशा से उन्हें और करीना ( kareena kapoor ) को जमीन से जोड़े रखती थीं। एक्ट्रेस ने बताया,'मेरी मां मुझे और करीना को हमेशा जमीन से जुड़े रहने की सलाह देती थीं। इतने शाही परिवार से होने के बावजूद हम दोनों स्कूल हमेशा स्कूल बस में जाते थे और कॅालेज लोकल ट्रेन से। वो हमेशा से जानती थी कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।'
Published on:
17 Oct 2019 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
