28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 साल बाद करिश्मा कपूर ने टीवी शो में किया ऐसा खुलासा, जानकर किसी को नहीं हो रहा यकीन

करिश्मा कपूर ने 'झांझरिया' गाने के लिए बदली थी 30 आउटफिट्स, 23 साल बाद किया खुलासा.....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 23, 2019

karishma kapoor

karishma kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में करिश्मा ने एक टीवी रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान अपने फिल्मी कॅरियर की एक अजब बात साझा की है। उनका कहना है कि 1996 में आई फिल्म 'कृष्ण' के हिट गाने 'झांझरिया' के लिए उन्होंने 30 पोशाक पहनी थीं।

दो वर्जन में शूट किया गया था गाना
करिश्मा ने बताया, 'इस गाने को दो वर्जन मेल और फीमेल में शूट किया गया था। मेल वर्जन को 50 डिग्री की गर्मी में रेगिस्तान में शूट किया गया था, जबकि फीमेल वर्जन को मुंबई में तीन से ज्यादा दिनों में शूट किया गया था। रेगिस्तान में शूटिंग करते वक्त इतनी ज्यादा धूल उड़ती थी कि आंखें खोलनी भी मुश्किल हो जाती थी। बड़ी मुश्किलों के बीच इस गाने को शूट किया गया।'

30 अलग-अलग आउटफिट्स में किया गया शूट
उन्होंने बताया, जब हमने फीमेल वर्जन की शूटिंग शुरू की तो मैंने महसूस किया इस एक गाने के लिए मुझे 30 अलग-अलग आउटफिट्स बदलनी पड़ी। हर लुक अलग-अलग बालों और मेकअप के साथ दिया गया था, जो काफी मुश्किल था। इसलिए, 'झांझरिया' केवल एक आइकॉनिक सॉन्ग ही नहीं है, बल्कि ये मेरे कॅरियर का सबसे यादगार गाना है।' उन्होंने रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ दि चैंपियंस' की शूटिंग के दौरान इसके बारे में बताया।