
Karisma Kapoor and Rishi Kapoor
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उनकी यादें, फिल्में सभी के बीच हमेशा रहेंगी। ऋषि कपूर की फैमिली, फ्रेंड्स उनको याद करते हुए कई सारी पुरानी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने ऐसा खुलासा किया जो इंटरनेट पर खूब लाइमलाइट बंटोर रहा है। करिश्मा ने बताया कि उनका एक सपना ऋषि कपूर के कारण अधूरा रह गया और कभी पूरा नहीं हो पाया। करिश्मा जिस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती थीं वो उनके चाचा को मिल गई थी।
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने रिसेन्टली ऋषि कपूर को याद करते हुए बताया कि वो दादा राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म में काम करना चाहती थीं। उनका सपना था कि वो दादा की फिल्म में हीरोइन बने, वो बॉलीवुड में डेब्यू करने की प्लानिंग कर रही थीं लेकिन ऋषि कपूर के कास्ट होने के बाद ये पूरा नहीं हो पाया। ऋषि कपूर की हिट फिल्म हिना (Henna) राज कपूर की आखिरी फिल्म थी। उनके निधन के बाद इसे रणधीर कपूर ने डायरेक्ट किया था।
View this post on InstagramLondon 💙 #missing #throwbackthursday #earlymornings
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
करिश्मा ने बताया- मैं दादा राज कपूर की फिल्म हिना में काम करना चाहती थीं। मेरी कास्टिंग होने वाली थी लेकिन फिर इसमें चिंटू अंकल को ले लिया गया था जिस कारण मैं नहीं कर पाई। जाहिर है ऋषि कपूर और करिश्मा कपूर के बीच चाचा-भतीजी का रिश्ता था जिसे पर्दे पर जोड़ी के रूप में दिखाना सही नहीं लगता इसीलिए कपूर परिवार ने ये फैसला लिया होगा। बता दें फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा अख्तियार को कास्ट किया गया था।
Published on:
09 May 2020 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
