
Kareena and Salman
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि अभिनेता सलमान खान उनकी छोटी बहन करीना कपूर खान से अधिक उनके करीब हैं। एक बयान के अनुसार, 'एंटरटेंमेंट की रात-लिमिटेड एडिशन' में पहुंची करिश्मा ने सलमान के साथ अपने संबंधों पर बात की। करिश्मा ने कहा, 'करीना की तुलना में सलमान मेरे ज्यादा करीब है। हमारा दोस्ती अधिक लंबे समय से है। सलमान के लिए करीना एक छोटी बहन की तरह है और वह अब भी उसे एक बच्ची मानते हैं।'
करिश्मा और सलमान 1990 के दशक की पसंदीदा फिल्मी जोड़ी थे। इन्होंने 'अंदाज अपना अपना', 'बीवी नंबर 1', 'जीत' और 'जुड़वां' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में साथ काम किया है। करीना, सलमान के साथ 'बॉडीगार्ड' और 'बजरंगी भाईजान' में काम कर चुकी हैं।
खास बात है कि करिश्मा भी फिल्म 'बॉडीगार्ड' का हिस्सा रह चुकी हैं। करिश्मा ने कहा, 'मैंने बॉडीगार्ड फिल्म में छाया को आवाज दी थी। वह मेरी आवाज थी जो फिल्म में सलमान के चरित्र बॉडीगार्ड को परेशान करती थी।' अब वह किस तरह की फिल्म करना चाहेंगी, इस पर करिश्मा ने कहा, 'सभी नंबर 1 नाम की फिल्मों में काम करने के बाद, मैं मम्मी नंबर 1 का हिस्सा बनना चाहूंगी, अगर इसे कोई बनाता है तो। मैं चाहती हूं कि यह फिल्म मां के अलग-अलग रूपों की व्याख्या करे। मैं इसका हिस्सा बनकर खुशी महसूस करूंगी।'
कपड़ों और पैरेंटिंग को लेकर होती है लड़ाई:
वैसे तो दोनों बहनों के बीच रिलेशन काफी अच्छे हैं लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर दोनों की सोच अलग है। कपड़ों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता है तो बच्चों की परवरिश को लेकर भी दोनों के बीच विरोधाभास है। टीवी शो के दौरान करीना ने बताया कि उनमें और करिश्मा में बच्चों की परवरिश को लेकर काफी विरोधाभास है। करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समीरा और कियान राज को मीडिया के कैमरों से बचा कर रखती हैं। वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान को मीडिया के सामने लाने से बिल्कुल भी नहीं हिचकती हैं। दोनों के बीच कपड़ो को लेकर भी काफी लड़ाई होती है। दोनों की नजरें एक दूसरे की जीन्स पर टिकी होती है। इन बातों से साफ जाहिर होता है कि दोनों कपूर सिस्टर्स भी दूसरी आम बहनों की तरह ही लड़ती हैं।
Published on:
02 May 2018 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
