
Manikarnika
बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी फिल्मों का विवादों में घिरना अब आम बात हो गई है। सबसे ज्यादा विवादों में घिरी रहने वाली फिल्म 'पद्मावत' के बाद एक और फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद छिड़ गया है।
हाल ही में काेटा में एक समाराेह के दाैरान श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर को घर में घुसकर पीटने की धमकी दी।
हिंदू धर्म के साथ छेड़छाड़ करना बंद करें: गोगामेड़ी
गोगामेड़ी का कहना है कि इस फिल्म में झांसी की रानी की छवि को गलत तरीके से दिखा गया तो घर में घुसकर मारेंगे। फिल्म 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' में कंगना रानौत लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर बवाल मच रहा है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने फिल्म के प्रोड्यूसर को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा, अगर फिल्म में झांसी की रानी का अंग्रेज से अफेयर या प्रेम प्रसंग दिखाने का काम किया गया तो ठीक नहीं होगा।
‘पद्मावत’ काे लेकर भी हुआ था जमकर बवाल
आपकाे बता दें कि इससे पहले फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में ‘पद्मावत’ मूवी के सेट पर हमला हुआ था। करणी सेना के सदस्यों ने उनके साथ बदसलूकी की। करणी सेना के सदस्य फिल्म में कथित तौर पर तथ्यों से छेड़छाड़ किए जाने पर भंसाली से नाराज थे।
फिल्म की शूटिंग जयगढ़ फोर्ट में हो रही थी। इसी दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां आए और सेट पर तोड़फोड़ कर दी।
उन्होंने भंसाली से बदसलूकी की और मारपीट की। ‘पद्मावत’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काे भी धमकी मिली थी। इस मूवी काे लेकर पूरे देश में बवाल हुआ था लेकिन फिल्म हिट रही थी।
Updated on:
18 Jun 2018 01:02 pm
Published on:
18 Jun 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
