
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan ) और सारा अली खान (Sara Ali Khan)इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आजकल'(Love Aaj Kal) के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। अभी हाल ही में ये जोड़ी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी के रियलिटी शो में पहुचीं। लेकिन इस दौरान कार्तिक आर्यन के साथ ऐसा हादसा हो गया। जो फैंस के लिए एक बुरी खबर बनकर सामने आई है। दरअसल, कार्तिक को फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान चोट लग गई और वो घायल हो गए ।
कार्तिक एक रियलिटी शो में पहुंचे थे उस दौरान वो स्टंट करने लगे। लेकिन यह स्टंट उनके लिए इतना भारी पड़ गया कि उन्हें चोट लग गई और डॉक्टर को बुलाना पड़ा। इस शो को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा जज करते हैं। यहां कार्तिक से एक मुश्किल डांस स्टेप करने के लिए कहा गया ।
इस स्टेप में एक प्रॉप के साथ छलांग लगानी थी। कार्तिक ने इसे पूरा किया, लेकिन इस दौरान उनके अंगूठे में चोट आ गई । कार्तिक को बहुत दर्द हो रहा था जिस कारण कार्तिक के लिए फिजियोथेरेपिस्ट को सेट पर बुलाना पड़ा। हालांकि इसकी वजह से शो को बाधित नहीं होने दिया गया।
बता दें कि सारा और कार्तिक पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है । इसी नाम से इम्तियाज ने 10 साल पहले भी फिल्म बनाई थी । जिसमें सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थीं । ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।
Updated on:
13 Feb 2020 12:47 pm
Published on:
13 Feb 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
