
Kartik Aaryan Bought Lamborghini Urus Car
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। उनके लाइफस्टाइल पर हमेशा से ही उनके फैंस की नज़र रहती है। वहीं सेलेब्स के बीच लग्जरी कारों का भी खूब शौक देखने को मिलता है। वहीं काफी समय से देखा जा रहा है कि एक्टर हो या एक्ट्रेसेस कोरोड़ो की गाड़ियां खरीद रहें हैं। जहां हाल ही में 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने करोड़ों की लैंबॉर्गिनी खरीदी थी। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी अपनी न्यू लग्जरी कार के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। चलिए आपको बतातें हैं आर्यन की इस लेटेस्ट कार के बारें में।
कार्तिक आर्यन ने खरीदी ब्लैक लैंबॉर्गिनी उरस
दरअसल, बीते दिन यानी कि सोमवार को कार्तिक आर्यन की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ऐसे में सही मौका देखते हुए कार्तिक नहीं गाड़ी लेने निकल पड़े। ब्लैक लैंबॉर्गिनी खरीदने के बाद कार्तिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस दौरान कार्तिक फुल डेनिम लुक में स्पॉट हुए। अपनी नई चमचमाती कार के साथ कार्तिक ने धांसू पोज दिए। कार्तिक ने कार संग तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- 'खरीद ली..शायद मैं मंहगी चीज़ों के लिए ही बना हूं।'
इटली से आई कार्तिक आर्यन की कार
कार्तिक आर्यन को बड़ी और महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है। वहीं अब कार्तिक ने जो लेंबॉर्गिनी उरस खरीदी है। उसकी कीमत करीबन साढ़े चार करोड़ है। साथ ही इटली से मुंबई लाने के लिए कार्तिक ने 50 लाख की रकम भी भरी है। बताया जा रहा है कि करीबन तीन महीनें से कार्तिक इस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।
मां को भी गिफ्ट की लग्जरी कार
आपको बता दें बीते साल कार्तिक आर्यन ने अपनी मां माला तिवारी को भी लग्जरी कार 'मिनि कोपर' गिफ्ट की थी। इस गाड़ी की कीमत लगभग 35 लाख है। यही नहीं कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक अपार्टमेंट भी लिया है। यह सब देखने के बाद यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कार्तिक आर्यन खूब तरक्की पर हैं।
Published on:
06 Apr 2021 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
