27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक आर्यन को सपने में मिल गई Coronavirus की वैक्सीन, देखते ही खुशी से झूम उठे! वायरल हुआ वीडियो

कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan ) ने शेयर किया वीडियो वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
Kartik Aaryan

Kartik Aaryan

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। और देश के लोगों से एकजुट होकर इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिये घरों पर रहने की अपील कर रही है।

पूरा देश इन दिनों 21 दिनों के लॉकडाउन में है जिसमें बॉलीवुड के सितारे भी घरों के अंदर रहकर लोगों को इसके लिये जागरूक कर रहे हैं। जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)भी पीछे नही है वो भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कभी वह रैप वीडियो बनाकर तो कभी 'प्यार का पंचनामा' स्टाइल के द्वारा लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं। अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अंदाज कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कार्तिक आर्यन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक कार की छत पर खड़े होकर वहां खड़ी भीड़ के पास जाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। कार्तिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज सपना आया कि मुझे वैक्सीन मिल गई है।"

उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब फैंस भी उनके वीडियो को देख प्रतिक्रियाएं दे रहे है।"

इससे पहले कार्तिक ने और भी कई तरह के पोस्ट शेयर करके लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए रैप बनाया था। जिसमें वह इस बड़ी विपदा के दौरान लोगों को यात्रा ना करने, लोगों से ना मिलने और लगातार हाथ धोते रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां हासिल की थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं।