
'Bhool Bhulaiyaa 2' का डर और हंसी से भरा जोरदार ट्रेलर रिलीज, Kartik-Kiara की जोड़ी मचाएगी बवाल
काफी लंबे समय से लोग फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. जब लोगों के बीच ये खबर आई थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का सीक्वल आने वाला है और इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आने वाले हैं, जिनका पहला लुक भी जारी हुआ था, तभी से लोग इस फिल्म के लिए अपनी बेसब्री जाहिर कर रहे थे, लेकिन कोरोना को देखते हुए फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था.
वहीं अब लोगों का इंतजार दूर हुआ. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसके देखने के बाद आप भी फिल्म का इंतजार नहीं कर पाएंगे. बस यही सोचेंगे बस जल्दी से ये फिल्म रिलीज हो जाए. कुल 3 मिनट 12 सेकेंड का ये ट्रेलर देखने में काफी मजेदार है. साथ ही हॉरर और कॉमेडी से भरा हुआ है. ट्रेलर में कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग काफी जबरदस्त है.
वहीं फिल्म में तबू, कियारा, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी वजर आएंगे. ट्रेलर की शुरुआत में है तबू की आवाज सुनाई जाती है, जो कहती हैं '15 साल बाद एक बार मंजुलिका आजाद हो गई है और ये कोई साधारण आत्मा नहीं है बल्कि काला जादू करने वाली मंजुलिका है'. साथ ही ट्रेलर की खास बात ये है कि इस फिल्म का प्लॉट पुरानी वाली फिल्म से थोड़ा अलग नजर आ रहा है, जिसको देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में असली भूत देखने को मिल सकता है.
View this post on InstagramA post shared by Kartik Aaryan (@kartikaaryan)
साथ ही ट्रेलर में एक बात साफ हो जाती है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर एक फ्रॉड का दिखाया जाएगा, जो अंजाने में मंजुलिका की आत्मा को आजाद कर देता है और सबकी जान को खतरे में डाल देता है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Updated on:
26 Apr 2022 03:12 pm
Published on:
26 Apr 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
