
kartik aaryan returns to gates at airport after young fan screaming his name watch video
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने फैंस को बहुत प्यार करते हैं और कार्तिक इस बात को बहुत ही अच्छी तरह जानते हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने फैंस के कारण ही हैं। कार्तिक आर्यन किसी तरह का स्टारडम फ्लॉन्ट करने की बजाए अपने फैंस से बहुत ही शालीनता से मिलते हुए नजर आते हैं। कार्तिक को कई बार देखा जा चुका है कि अपने फैंस के मस्ती मजाक करते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर एक नन्हा फैन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को आवाज लगा रहा है और उस फैन की आवाज सुनकर एक्टर गेट से लौटते दिखाई दे रहे हैं और गले लगा लेते हैं। इसके साथ ही वो फैन के साथ सेल्फी लेते हैं और खूब मस्ती करते हैं। इससे उन्होंने एक बार पिर यह साबित कर दिया है कि फैंस उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
वीडियो पर कमेंट की हुई बवछार-
इस वीडियो में एक्टर का एक नन्हा फैन उन्हें आवाज लगाकर बुलाता नजर आ रहा है। छोटा बच्चा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एयरपोर्ट पर जाते हुए देखकर जोर-जोर से उनका नाम लेकर चिल्लाने लगता है, जिसके बाद कार्तिक आर्यन पहले की तरह बिना स्टारडम दिखाते हुए पीछे मुड़े और सीधा भागते हुए अपने नन्हे फैन के पास गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर कुछ ही देर में लाखो कमेंट आ चुके हैं और अभी भी कमेंट आने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें - काजोल ने कहा- 'मेरी अंगूठी से जाने कितने लोग खरीदे जा सकते हैं'
लोगों को बहुत पंसद आ रहा है नन्हे फैन का रिएक्शन -
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी फ्लाइट छूटने की परवाह किए बिना अपने इस नन्हे फैन से मुलाकात की और उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिसके बाद इस नन्हे फैन के चेहरे का रिएक्शन देखने लायक था। कार्तिक आर्यन के फैंस इस वीडियो को देखने के बाद प्यार कमेंट द्वारा भेज रहें हैं और साथ ही लाइक कर रहें हैं।
वहीं कुछ समय पहले ऐसे ही एक नन्हे फैन ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फिल्म भूल भुलैया 2 का गेटअप लिया था और उस नन्हे फैन के साथ भी कार्तिक आर्यन बात करते देखा जा चुका है।
2 फैंस के बुलाने पर घर से बारह आए थे मिलने-
कार्तिक आर्यन कि 2 फिमेल फैन कुछ समय पहले (Kartik Aaryan) मिलने के लिए उनके घर के बाहर जोर-जोर से उनका नाम लेकर पुकार रही थीं, जिसके थोड़ी ही देर बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उनसे मिलने घर से बाहर निकल कर आए थे और काफी देर तक उनके साथ खड़े रहे। उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हर बार अपनी शालीनता से फैंस का दिल जीत लेते हैं।
यह भी पढ़ें- बेटी सुहाना को मॉम गौरी खान ने दी डेटिंग को लेकर सलाह
Published on:
19 Sept 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
