
kartik aaryan shehzada
Shehzada Trailer on Burj Khalifa : कॉमिक किरदारों को लेकर अपनी नई पहचान बना चुके कार्तिक आर्यन के लिए इस साल शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है। उनके हाथ कई बड़ी फिल्में लगी हैं। बीते साल बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 2' और ओटीटी पर 'फ्रेडी' के साथ धमाल मचा चुके कार्तिक आर्यन अब फिल्म 'शहजादा' के साथ धमकने वाले हैं। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में फिल्म के प्रोमोशन में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और वो शाहरुख खान की राह पर निकल पड़े हैं। हाल ही में फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया है, जिसे देख कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आए। इसका वीडियो खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में बुर्ज खलीफा 'शहजादा' का ट्रेलर चलते दिख रहा है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद हैं। साथ ही वीडियो में एक्टर के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है।
आपको याद हो तो इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पटान का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर रिलीज किया गया था। इसे देख पैंस खुशी से झूम उठे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। ऐसे में कार्तिक भी किंग खान की राह पर निकल पड़े हैं।
शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है। इस शुक्रवार, 17 फरवरी, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने दिखाई बेटी राहा की पहली तस्वीर !
बता दें कि 'शहजादा' 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलू' की हिंदी रीमेक है। इस ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया था। कार्तिक की इस फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें- ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई अंजलि अरोड़ा
Published on:
16 Feb 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
