
Kartik Aaryan Valentines day plan
फिल्म 'Pyar Ka Punchnama' और 'Sonu Ke Titu Ki Sweety' के फेमस स्टार Kartik Aaryan का बॅालीवुड सफर किसी से छुपा नहीं है। इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'Pati Patni Aur Woh' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह फिल्म 'Luka Chuppi' का प्रमोशन करने में भी जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान जब कार्तिक से उनके Valentine's Day का प्लान पूछा गया तो कार्तिक ने काफी मजेदार जवाब दिया।
कार्तिक ने कहा, ' मैं 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहा हूं और 'लुका छुपी' के प्रचार में व्यस्त रहूंगा। ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल मेरा समर्पित रिश्ता मेरे काम और प्रशंसकों से है। मेरे जीवन में इस समय कोई भी नहीं है। मैं खुश हूं और आनंद ले रहा हूं।' उनकी इस बात से इतना तो साफ है कि वह Valentine's Day के दिन एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।
जब एक्टर से डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,' मैं कहना चाहूंगा कि यदि आपको लगता है कि आपका साथी आपको मिल गया है, तो आप उसके साथ समय बिताइए। उसका ख्याल रखिए, ईमानदार बनिए, और जितना हो सके उससे अधिक से अधिक प्यार कीजिए।'
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा, 'मेरी अगली फिल्म 'लुका छुपी' रिलीज होने वाली है। इसके अलावा मैंने तीन अन्य फिल्में भी साइन की हैं और उनकी शूटिंग शुरू होने वाली है। मैं पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा हूं। और हां, मैं यहां अपने माता-पिता के साथ नए घर में चला गया हूं और इसलिए मैं खुश हूं।'
Published on:
09 Feb 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
