31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक के लिए मां ने फाइनल कर दी लड़की, एेसे हुआ रिश्ता पक्का!

लगातार मिल रही शोहरत से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी चुकी है। फीमेल फैंस के बीच कार्तिक का काफी क्रेज है।

2 min read
Google source verification
kartik-aryaan-said-my-mother-chossed-a-girl-for-me

kartik-aryaan-said-my-mother-chossed-a-girl-for-me

'सोनू के टीटू की स्वीटी' से इंडस्ट्री में पहचान पाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल में उनकी फिल्म 'लुका छिपी' रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लगातार मिल रही शोहरत से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी चुकी है। फीमेल फैंस के बीच कार्तिक का काफी क्रेज है। इन सब के चलते कभी उनके अफेयर के तो कभी उनकी शादी से जुड़े गॉसिप्स होते ही रहते हैं। अब फिर एक बार इसी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सामने आया है।

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने बताया कि उनकी मां के पास उनकी शादि के कई प्रपोजल आ चुके हैं। जिसको सुन कर वो शर्मिंदा हो जाते हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, 'रिश्ते आते रहते हैं शादी के लिए। कभी तो सीधे मम्मी के पास फोन आ जाता है। एक बार तो एक शख्स ने सीधे मेरी मां को ही फोन कर दिया था। हम उन्हें नहीं जानते थे। पता नहीं कैसे मेरी मम्मी का नंबर उनको मिला। उन्होंने फोन पर कहा कि आप कार्तिक की शादी मेरी बहन से करवा दें। तब मेरी मम्मी ने कहा कि कार्तिक अभी शादी नहीं करना चाहता। वो अभी अपने कॅरियर पर ध्यान दे रहा है

कार्तिक आर्यन ने आगे बताया, 'इतना ही नहीं मेरी मां के मना करने के बाद भी वो शख्स माना नहीं। उसने मां से कहा कि अगर वो अभी नहीं करना चाहता तो कोई बात नहीं। 4 साल बाद कर देना। आप अभी से ब्लॉक कर लो। उस शख्स ने ऐसे रिश्ता ब्लॉक करने को कहा मानो शादी के लिए कोई एडवांस बुकिंग चल रही हो। '