
करीना कपूर खान के शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली। बॉलीवुड में न्यू कपल के रूप में सबसे चर्चित कपल कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं। बेशक इन दोनों ने ही अपने रिश्तें को लेकर कभी कुछ नहीं कहा लेकिन ये इन दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं कार्तिक आर्यन आजकल सारा की स्टेप मार्दर यानी की करीना कपूर खान संग काफी दिखाई दे रहे है। हाल ही में करीना कपूर खान संग कार्तिक आर्यन रैंप वॉक करते दिखाई दिए थे। जहां ये दोनों वॉक करते हुए काफी खूबसूरत लग रहे थे।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का शो 'व्हाट वुमन वॉन्ट' (What Women Wants) आजकल काफी ट्रेंड में है। इस शो में करीना संग बात करने कार्तिक आर्यन भी पहुंचे थे। जहां करीना के एक सवाल ने कार्तिक को फिर से सोशल मीडिया पर काफी वायरल कर दिया है। करीना ने कार्तिक से सवाल पूछते हुए कहा कि आज के समय में वे किसे डेट कर रहे हैं। सवाल सुनकर कार्तिक जवाब देते हुए कहते हैं कि उन्हें भी नहीं पता कि आजकल मैं लाइफ में क्या कर रहा हूं। मैं कॉफी पर जाता हूं, जैसे आम तौर सब लोग जाते है लेकिन जब-जब कॉफी पीने जाता हूं तो मीडिया का सारा हिसाब बदल जाता है। कॉफी तो नहीं बदलती लेकिन गर्लफ्रेंड बदल जाती है।
मस्ती करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि जब भी मम्मी न्यूज़ पेपर पढ़ती हैं पूछती हैं कि बेटा आजकल तू डेट कर रहा है तो मुझे भी नहीं पता होता कि मैं किस को डेट कर रहा हूं। सेलेब्स को डेट करने की बात पर कार्तिक चिंता जताते हुए कहा कि पहले मैं सोचता था कि सेलेब्स के लिए आसान होगा किसी को भी डेट करना लेकिन आज महसूस होता है कि ये बहुत मुश्किल है। क्योंकि प्यार करते हुए आप समझ नहीं पाते की वो आप से प्यार करता है कि आपके पैसों से। बता दें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aajkal 2)जल्द रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Published on:
02 Feb 2020 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
