8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘सुपरहीरो’ बनने के लिए Katrina लॉकडाउन में कर रही ये काम, एक्शन देख कायल हुआ निर्देशक

इसमें कैटरीना (Katrina Kaif) लीड रोल में नजर आएंगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। हाल ही अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक फिल्म में कैटरीना का एक्शन देखने के बाद इस सुपरहीरो ड्रामा का विचार आया।

2 min read
Google source verification
katrina is staying Fit and injured free in lockdown for superhero film

बॉलीवुड फिल्मकार अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) को लेकर एक सुपरहीरो फिल्म (Super Hero Movie) बनाने जा रहे हैं। इसमें कैटरीना (Katrina Kaif) लीड रोल में नजर आएंगी।

katrina is staying Fit and injured free in lockdown for superhero film

यह एक बड़े बजट की फिल्म है। हाल ही अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक फिल्म में कैटरीना का एक्शन देखने के बाद इस सुपरहीरो ड्रामा का विचार आया।

katrina is staying Fit and injured free in lockdown for superhero film

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) के बाद से ही उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखना शुरू कर दिया था। 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना के एक्शन सीन से इंस्पायर होकर उन्होंने सुपरहीरो ड्रामा बनाने का फैसला किया था। अली को लगता है कि कैटरीना के पास वो बॉडी-टाइप है, जो सुपरहीरो एक्शन को अच्छे से अंजाम दे सकती हैं।  

katrina is staying Fit and injured free in lockdown for superhero film

यह एक एक्शन मूवी है और इसलिए कैटरीना को फिट रहने की जरूरत है। ऐसे में कैटरीना लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रही हैं। हालांकि उन्हें इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होगी। अली का कहना है कि वे जल्द ही शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने का काम शुरू करेंगे। इस फिल्म में लोकेशन का खास महत्व है। ऐसे में वे स्थितियां सामान्य होने के बाद विदेशी लोकेशन पर काम शुरू करेंगे।