
बॉलीवुड फिल्मकार अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) को लेकर एक सुपरहीरो फिल्म (Super Hero Movie) बनाने जा रहे हैं। इसमें कैटरीना (Katrina Kaif) लीड रोल में नजर आएंगी।

यह एक बड़े बजट की फिल्म है। हाल ही अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक फिल्म में कैटरीना का एक्शन देखने के बाद इस सुपरहीरो ड्रामा का विचार आया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) के बाद से ही उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखना शुरू कर दिया था। 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना के एक्शन सीन से इंस्पायर होकर उन्होंने सुपरहीरो ड्रामा बनाने का फैसला किया था। अली को लगता है कि कैटरीना के पास वो बॉडी-टाइप है, जो सुपरहीरो एक्शन को अच्छे से अंजाम दे सकती हैं।

यह एक एक्शन मूवी है और इसलिए कैटरीना को फिट रहने की जरूरत है। ऐसे में कैटरीना लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रही हैं। हालांकि उन्हें इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होगी। अली का कहना है कि वे जल्द ही शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने का काम शुरू करेंगे। इस फिल्म में लोकेशन का खास महत्व है। ऐसे में वे स्थितियां सामान्य होने के बाद विदेशी लोकेशन पर काम शुरू करेंगे।