24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस एक्टर संग कभी लड़ाए थे इश्क के पेच, आज उसी की पत्नी को देख डर जाती हैं कैटरीना कैफ..सालों बाद खोला राज

Katrina Kaif इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Bharat' को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने सभी दर्शकों के सामने अपना एक डर जाहिर किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 09, 2019

जिस एक्टर संग कभी लड़ाए थे इश्क के पेच, आज उसी की पत्नी को देख डर जाती हैं कैटरीना कैफ..सालों बाद खोला राज

जिस एक्टर संग कभी लड़ाए थे इश्क के पेच, आज उसी की पत्नी को देख डर जाती हैं कैटरीना कैफ..सालों बाद खोला राज

बॅालीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Bharat' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक्टर Salman Khan के साथ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इसी बीच हाल में एक्ट्रेस अवॅार्ड शो का हिस्सा बनी।

इस दौरान उन्होंने सभी दर्शकों के सामने अपना एक डर जाहिर किया। जल्द ही कैटरीना , Akshay Kumar की आने वाली फिल्म ‘Sooryavanshi’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री कैटरीना, एक्टर की पत्नी Twinkle Khanna से डरती हैं।

जी हां, हाल में कैटरीना एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं। इसी दौरान कैटरीना ने अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर अपना डर जाहिर किया। अवॉर्ड लेने के बाद कैटरीना ने हंसते हुए कहा, 'यहां आने से पहले मैं ऐसा सोच रही थी कि ट्विंकल खन्ना यहां ना आएं। उनके आने से मैं नर्वस हो जाती हूं।'

कैटरीना ने आगे कहा 'वो दुनिया की सबसे मजाकिया इंसान हैं इसलिए उनकी बातें भी काफी मजेदार होती हैं। मैं माफी चाहती हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं आपसे (ट्विंकल खन्ना) बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि आप सबसे बेस्ट हैं क्योंकि आप रियल हैं।' बता दें कि अक्षय और कटरीना ने 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज किंग' और 'वेलकम' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं।