
katrina kaif and ali abbas
जैसा की हम सब जानते हैं इन दिनों सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के आखिरी कुछ शूट्स में बिजी थे। बता दें अब ये शूटिंग खत्म हो चुकी है।
शूटिंग के अंत में कैटरीना ने एक वीडियो बनाई जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्देशक अली अब्बास से कुछ सवाल पूछे।
वीडियो में अली अब्बास से बताया की,- आदित्य चोपड़ा कैटरीना के काम से बहुत खुश हैं और उन्होंने कैटरीना को एक कार गिफ्ट की है। लेकिन जैसे ही कैटरीना उस कार को दिखाने के लिए कैमरा टिल्ट करती हैं और पीछे हैलिकॉप्टर खड़ा दिखाई देता है। ये वीडियो का फन्नी मुमेंट था।
#tigerbehindthescenes @aliabbaszafar ..... more to follow 💥
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
लेकिन जब कैट अली से पूछती हैं की उन्हें फिल्म के आखिरी दिन कैसा लग रहा है। तो अली बताते हैं की यह एक बहुत ही इमोशनल और स्पेशल जर्नी रही है। मुझे उम्मीद है कि हम सभी क्रिसमस पर मुस्कुराएंगे। उनके इतना बोलने की देरी थी की कैट इमोश्नल हो जाती हैं और अली तुरंत वो वीडियो रोक देते हैं।
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
लगता है कैटरीना के लिए ये फिल्म बहुत खास थी, इसकी वजह सलमान खान भी हो सकते हैं। काफी वक्त बाद सलमान और कैटरीना ने इतना वक्त साथ बिताया था।
बता दें पिछले दिनों खबर आ रही थी की शूट के दौरान एक बार फिर कैटरीना और सलमान के बीच नजदीकियां आ रही थी। वे अक्सर फोटोज मे पर्सनल मूमेंट कैप्चर करते दिखाई दे रहे थे।
फिल्म के खत्म होने के बाद सलमान खान ने भी ट्विटर पर फिल्म को लेकर ट्वीट किया।
अगर फिल्म टाइगर जिंदा है की बात की जाए तो बता दें इस फिल्म के अंत में खतरानाक एक्शन सीक्वेंस रखा गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी की इस सीन में सलमान खान 10 हजार राउंड गोलीबारी के बीच एक्शन सीन करते दिखाई देंगे। कहा जा रहा है सलमान के लिए ये सीन उनकी लाइफ का सबसे खतरनाक सीन होगा।
उम्मीद करते हैं सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है बॅाक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल करे।
Published on:
15 Sept 2017 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
